तेनशिनकान शोतोकान कराटे को उत्तर प्रदेश कराटे संघ की मान्यता

 

 

  • अब खिलाड़ी जिला, राज्य, विश्वविद्यालय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में लेंगे भाग

 

Kanpur 2 April: तेनशिनकान शोतोकान कराटे एसोसिएशन को कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन (KIO) से संबद्धता मिल गई है। यह उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश (KAUP) द्वारा मान्यता प्राप्त है। इसके साथ ही, जिला स्तर पर इसे कानपुर कराटे एसोसिएशन से भी मान्यता मिल गई है।

कराटे संघ से मान्यता मिलने पर खुशी जताई

✔ तेनशिनकान शोतोकान कराटे एसोसिएशन के प्रमुख प्रशिक्षक सिहान सुनील श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश कराटे एसोसिएशन के महासचिव श्री जसपाल सिंह, कानपुर कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष ऋषि कुमार और महासचिव सुनील शुक्ला को मान्यता देने के लिए आभार प्रकट किया।

✔ उन्होंने कहा कि इस मान्यता के बाद कराटे खिलाड़ी अब जिला, राज्य, विश्वविद्यालय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कराटे चैंपियनशिप में भाग ले सकेंगे।

अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी होंगे तैयार

सिहान सुनील श्रीवास्तव ने कहा, “अब हमारा लक्ष्य प्रतिभाशाली कराटे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार करना है। हम उन्हें बेहतर प्रशिक्षण देंगे ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक जीत सकें।”

तेनशिनकान शोतोकान कराटे एसोसिएशन उत्तर प्रदेश में कराटे को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Comment