मथुरा, बरेली और इलाहाबाद की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं

 

 

 

  • डॉ. गौरहरि सिंघानिया टी-20 यूपी इंटर डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप

कानपुर/आगरा/रामपुर/इलाहाबाद।

डॉ. गौरहरि सिंघानिया टी-20 यूपी इंटर डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में मथुरा, बरेली और इलाहाबाद की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। खेले गए तीनों मुकाबलों में दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिला।

विजय चौहान की ऐतिहासिक पारी, मथुरा ने आगरा को 9 विकेट से हराया

क्वार्टर फाइनल का पहला मुकाबला आगरा में मथुरा और आगरा के बीच खेला गया। आगरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 177 रन बनाए।

आगरा की ओर से कौशल शर्मा ने 47 रन की शानदार पारी खेली, जबकि जुगल शर्मा (30 रन) और विनोद (40 रन) ने अहम योगदान दिया।

मथुरा की गेंदबाजी में विजय चौहान और युवराज सिंह ने 3-3 विकेट लेकर टीम को मुकाबले में वापसी दिलाई।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मथुरा ने विजय चौहान की तूफानी पारी के दम पर महज 13.4 ओवर में मैच समाप्त कर दिया। विजय चौहान ने 54 गेंदों पर 15 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 140 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनके साथ गुल हसन (45 रन) ने उपयोगी सहयोग दिया। मथुरा ने मुकाबला 9 विकेट से जीता। विजय चौहान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

बरेली की घातक गेंदबाजी, रामपुर को 37 रन से हराया

दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला रामपुर में बरेली और रामपुर के बीच खेला गया। बरेली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 168 रन बनाए।

बरेली की ओर से आकाश कुमार ने 48 रन की शानदार पारी खेली, जबकि राहुल कादियान (31 रन) और गौरव यादव (34 रन) ने पारी को मजबूती दी।

रामपुर की ओर से गेंदबाजी में विजय पांडे ने 2 विकेट लेकर रन गति पर अंकुश लगाया।

जवाब में रामपुर की टीम 19.4 ओवर में 131 रन पर ऑलआउट हो गई। रामपुर की ओर से रवि चौहान (25 रन) और दीपक शर्मा (15 रन) ने संघर्ष किया।

बरेली की गेंदबाजी में आकाश कुमार और अभिषेक द्विवेदी ने 4-4 विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया। बरेली ने मुकाबला 37 रन से जीता। आकाश कुमार बने मैन ऑफ द मैच।

इलाहाबाद ने सोनभद्र को 4 विकेट से हराया

तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला इलाहाबाद में इलाहाबाद और सोनभद्र के बीच खेला गया। सोनभद्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 147 रन बनाए।

सोनभद्र की ओर से प्रभात उपाध्याय (30 रन) और विपुल सैनी (21 रन) ने अच्छी शुरुआत दी, जबकि शक्ति (20 रन) ने उपयोगी योगदान दिया।

इलाहाबाद की ओर से गेंदबाजी में राकेश मिश्रा और उदय प्रताप सिंह ने 2-2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इलाहाबाद की ओर से रितेश जायसवाल (30 रन), सुनील सिंह (28 रन) और बलराम यादव (23 रन) ने अहम पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई। इलाहाबाद ने मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया। राकेश मिश्रा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

सेमीफाइनल मुकाबले

अब टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबलों में इलाहाबाद का सामना कानपुर से, जबकि बरेली की भिड़ंत मथुरा से होगी।

Leave a Comment