- क्राइस्ट चर्च ग्राउंड में होगा ट्रायल, चयनित खिलाड़ी बरेली में करेंगे प्रतिभाग
Kanpur 25 March: 28वीं उत्तर प्रदेश राज्य सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए कानपुर टीम का चयन 29 मार्च को शाम 4:00 बजे क्राइस्ट चर्च ग्राउंड में किया जाएगा।
पुरुष और महिला वर्ग में होगा चयन
एथलेटिक्स कानपुर के सचिव देवेश दुबे ने बताया कि चयन पुरुष और महिला दोनों वर्गों में विभिन्न कैटेगरी के आधार पर किया जाएगा।
राज्य चैंपियनशिप का आयोजन बरेली में
चयनित खिलाड़ी 10 और 11 अप्रैल 2025 (गुरुवार और शुक्रवार) को बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय स्टेडियम में होने वाली उत्तर प्रदेश राज्य सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे।
चयन के लिए संपर्क करें
खिलाड़ी चयन से संबंधित जानकारी के लिए निम्न संपर्क सूत्रों पर संपर्क कर सकते हैं –
अरविंद ढौंडियाल (उपाध्यक्ष) – 6391441610
वैभव शुक्ला – 6387651016