- केडीएमए क्रिकेट लीग में खेले गए 5 मुकाबले
कानपुर 14 दिसम्बर। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के अन्तर्गत खेले गए मैचों में तरून, सदर्न, यशराज, आदर्श एवं सिटी क्लब ने विजय हासिल की। तरून क्लब ने रोवर्स को 26 रन से, सदर्न क्लब ने ओलंपिक क्लब को 70 रनों से, यशराज क्लब ने वंडर वूमेन को 96 रनों से, आदर्श क्लब ने अमर क्लब पर 78 रनों से और सिटी क्लब ने नवाबगंज एथलेटिक्स को 90 रनों से मात दी।
एच०ए०एल० मैदान पर तरून क्लब ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 204 रन बनाए। अमित शर्मा ने 49, पियूष पाण्डे ने 29, अंशुमन ने 28 एवं सचिन पटेल ने 22 रन नाबाद बनाए। विकास यादव ने 49 रन पर 4 विकेट लिए। रोवर्स क्लब की टीम 37.5 ओवर में 178 रन ही बना सकी। हिमांशु ने 33, फैज ने 33 एवं अनमोल पाण्डे ने 29 रन बनाए, जबकि पियूष मिश्रा ने 23 पर 3 एवं अभिनव मिश्रा ने 34 रन पर 2 विकेट झटके।
चन्द्रा मैदान, मन्धना में सदर्न क्लब ने 39.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 169 रन बनाए। सिद्धार्थ सेठ ने 52, अंकुल भास्कर ने 29, अयान रैनी ने 27 रन का योगदान दिया। अभिजीत सिंह ने 17 पर 5 एवं सक्षम यादव ने 8 रन पर 2 विकेट हासिल किए। जवाब में ओलम्पिक क्लब की टीम 99 रन पर ढेर हो गई। पुनीत पाल ने 27 एवं सूयांश त्रिपाठी ने 20 रन बनाए। राहुल विश्वकर्मा ने 8 पर 3, सूरज यादव ने 9 पर 2 एवं सुमित पाल ने 30 रन पर 2 विकेट चटकाए।
पी०ए०सी० मैदान पर यशराज क्लब ने 32 ओवर में 8 विकेट पर 191 रन बनाए। गौरव पासवान ने 41, आर्यन सिंह ने 37, आदित्य सिंह ने 22, विवेक कुशवाहा ने 21 एवं दिव्यांशु शर्मा ने 39 रन नाबाद बनाए। अपूर्व ने 45 पर 3, सिम्मी थापा ने 26 पर 2 एवं प्रियांशी सिंह ने 38 रन पर 2 विकेट लिए। वन्डर वूमैन की टीम 95 रन पर आल आउट हो गई। प्रियांशी सिंह ने 19 एवं सिमरन भाटी ने 15 रन बनाए, जबकि जतिन सिंह ने 22 रन पर 2 विकेट लिए।
सप्रू मैदान पर आदर्श क्लब ने 40 ओवर्स में 9 विकेट पर 264 रन बनाए। कपिल यादव ने 59, सत्येन्द्र सिंह ने 46, अभिषेक कुमार ने 37, आदित्य श्रीवास्तव ने 24 एवं देवेश तिवारी ने 22 रन का योगदान दिया। अक्षय गुप्ता ने 38 रन पर 5 विकेट झटके। जवाब में अमर क्लब की टीम 186 रन पर आल आउट हो गई। अक्षय गुप्ता ने 73 एवं दीपेन्द्र सिंह ने 44 रन, बनाए। रितिक सोनकर ने 24 रन पर 5 विकेट हासिल किए।
रामकली मैदान पर सिटी क्लब ने 34.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 166 रन बनाए। विवेक चौरसिया ने 62, राजप्रताप सिंह ने 41 एवं देवांश मिश्रा ने 23 रन बनाए। अंकज शर्मा ने 19 पर 4, देवांश चंदेल ने 8 पर 2 एवं सिद्धार्थ ने 29 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में नबाबगंज एथलेटिक्स की टीम 26.1 ओवर में 68 रन पर आल आउट हो गई। नितिन सिंह ने 21 एवं आर्यन साहू ने 20 रन बनाए। राजेश राजपूत ने 24 रन पर 5 विकेट चटकाए।