सचिन और शाहबाज के खेल से तरुण फाइनल में

 

  • केडीएमए क्रिकेट लीग के ए डिवीजन क्वालीफायर में केडीएमए को 7 विकेट से किया पराजित

कानपुर, 22 अप्रैल। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के अंतर्गत खेले गये ‘ए’ डिवीजन के क्वालीफायर मैच में तरून एथलेटिक्स ने सचिन पटेल (72 नाबाद), मो० शाहवाज (71 नाबाद) एवं सौरभ यादव (46 रन पर 5 विकेट) की बदौलत के०डी०एम०ए० को 7 विकेट से पराजित कर फाइनल में खेलने का गौरव प्राप्त किया।

कानपुर साउथ-ए मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए के०डी०एम०ए० ने 38.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 169 रन बनाए। सतनाम सिंह ने 40 एवं शिवम दीक्षित ने 30 रन का योगदान दिया। सौरभ यादव ने 46 पर 5 एवं पियूष मिश्रा ने 14 रन पर 1 विकेट लिया। इसके जवाब में तरून एथलेटिक्स ने 36.2 ओवर में 3 विकेट पर 173 रन बनाकर फाइनल में प्रवेश सुनिश्चित किया। अभिषेक शाक्य ने 25, सचिन पटेल ने नाबाद 72 एवं मो०शाहबाज ने नाबाद 71 रन बनाए। मयंक सिंह ने 24 पर 1 एवं शिवम दीक्षित ने 38 रन पर 1 विकेट लिया। 

Leave a Comment