अंतर्राष्ट्रीय ओपन शतरंज में तान्या बनीं यूपी की बेस्ट प्लेयर

 

  • भोपाल में आयोजित पहले यूनिकॉर्न अंतर्राष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट में कानपुर और यूपी का नाम किया रोशन, कानपुर की साक्षी वर्मा रहीं तीसरे स्थान पर

कानपुर, 18 जुलाई। भोपाल के टेक्नोक्रेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 13 जुलाई 2024 से 17 जुलाई 2024 तक आयोजित पहले यूनिकॉर्न अंतर्राष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट में कानपुर की तान्या वर्मा को यूपी के बेस्ट प्लेयर के खिताब से नवाजा गया। तान्या वर्मा ने इस टूर्नामेंट में 9 में से 6 अंक हासिल किए। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया और उन्होंने अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दिया। मथुरा के शिवम चौधरी ने 5.5 अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि कानपुर की साक्षी वर्मा ने 5 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में भारत, इजराइल, अमेरिका, रूस और इंग्लैंड के कुल 294 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

टूर्नामेंट के समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों ने भी जमकर सराहना की और आयोजन की सफलता पर खुशी जताई। आयोजनकर्ताओं ने इस प्रकार के और भी टूर्नामेंट आयोजित करने का संकल्प लिया ताकि शतरंज के खेल को और बढ़ावा मिल सके।

Leave a Comment