तान्या और अंश ने जीती सीआईएससीई अंडर 14 टेबिल टेनिस प्रतियोगिता 

 

  • प्रतियोगिता के दूसरे व अन्तिम दिन अंडर 17 में अबीरा और अक्षत तो अंडर 19 में इकरा और प्रिंस बने विनर

कानपुर, 30 जुलाई। सेन्ट थॉमस विद्यालय किदवई नगर में मंगलवार को दो दिवसीय सीआईएससीई टेबिल टेनिस टूर्नामेंट साउथ जोन का समापन हुआ। इसमें अंडर 14 बालिका वर्ग में मर्सी मेमोरियल की तान्या निगम और अंडर 14 बालक वर्ग में सेंट थॉमस स्कूल के अंश यादव विजेता बने। इसी तरह अंडर 17 के बालिका वर्ग में वीरेंद्र स्वरूप की अबीरा आदिल और बालक वर्ग में चिंतल्स के अक्षत बाजपेई विजेता बने, जबकि अंडर 19 बालिका वर्ग में सुघर सिंह एकेडमी की इकरा अंसारी और बालक वर्ग में द चिंतल्स के प्रिंस यादव विनर रहे।

प्रतियोगिता में कुल 89 खिलाड़ी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि संजीव पाठक (प्रेसिडेन्ट यू पी. टेबिल टेनिस ऐसोसियेशन) ने विजई खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य फादर थॉमस कुमार ने उनका स्वागत किया। रॉकी एडविन, मैथ्यू जोसेफ, प्रिया सचान के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेंट थॉमस विद्यालय, यू पी किराना सेवा समिति, वेन्डी एकेडमी हाई स्कूल, डा. विरेन्द्र स्वरुप स्कूल, सुघर सिंह एकेडमी, स्वराज्य इंडिया पब्लिक स्कूल, मर्सी मेमोरियल स्कूल, सेंट मेरी आर्थोडॉक्स और द चिन्टलस स्कूल प्रतियोगिता में प्रतिभागी रहे। इस दौरान कोच अकिल अहमद, स्टीफन राइट, सुनिल वर्मा, अनपूर्णा शुक्ला, मोहन सिंह एवं प्रियंका शुक्ला मौजूद रहे।

निर्णायक मण्डल में कानपुर टेबिल टेनिस एसोसियेशन की ओर से सेक्रेटरी संजय टण्डन व अंजली यादव, अनामिका सैनी, तारनी कुशवाहा, मयंक, हर्षा वर्मा, अमित त्रिपाठी, श्रेया तिवारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment