कानपुर। सीआईएससीई नार्थ जोन एवं साउथ जोन की तैराकी चयन प्रतियोगिता शुक्रवार को स्थानीय केडीएमए वर्ल्ड स्कूल के तरणलाल में सम्पन्न हुई। इसमें शहर के विभिन्न स्कूलो के विभिन्न आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं ने फ्रीस्टाइल, बैक स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक, बटर फ्लाई स्ट्रोक एवं व्यक्तिगत मिडले में हिस्सा लिया। आनंद राम जैपुरिया, मैथाडिस्ट स्कूल, शीलिंग हाउस, सेन्ट एलाइसेस, मदर टेरेसा, वीरेंद्र स्वरूप एवं मेजबान केडीएमए वर्ल्ड के तैराकों ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से दिल जीत लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुप्रिया राजा ने किया। संचालन खेलकूद प्रभारी रोहित अवस्थी ने किया तथा चयन समिति में ‘श्री प्रकाश, दीपक एवं अविरल अवस्थी उपस्थित रहे।

इन स्कूलों के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
KDMA World
Naman yadav (u-17)
Suryansh (u-17)
Harsh khan (u-19)
Areesha Ahmed (u-19)
Shreya Shukla (U-19)
Riya katiyar (u-17)
Akshita Rawat (u-17)
Sheeling house
Devansh Dixit (u-14)
St. Aloysius School
Raghav Awasthi (u-17)
Rythym Mehrotra (u-14)
S.A.Jaipuria School
Atharv Pandey (u-14)
Virendra Swarup Cannt
Arunima Gupta

JN Shah School, Unnao
Agastya Gupta