- पांडिचेरी में राष्ट्रीय चैंपियनशिप का सफल आयोजन
Kanpur 20 October: ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 13वीं राष्ट्रीय पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2024 तक पांडिचेरी के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम, इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया। इस प्रतियोगिता में देशभर से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया।
कानपुर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कानपुर के अंतरराष्ट्रीय पूमसे पदक विजेता श्री राम गोपाल बाजपाई ने गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश और शहर का नाम रोशन किया। उनके साथ ही बलराम यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया।
ताइक्वांडो एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दी बधाई
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की इस अद्भुत सफलता पर कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दीपक चौरसिया, उपाध्यक्ष श्री दिनेश दीक्षित, महासचिव प्रदीप सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष आलोक गुप्ता और सहसचिव प्रयाग सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण की प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।