ताइक्वांडो कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट 23 नवंबर को

 

 

 

 

  • कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के 200 खिलाड़ी होंगे शामिल
  • बिशप वेस्ट कॉट स्कूल में होगा आयोजन, प्रशिक्षकों और पर्यवेक्षकों की देखरेख में पूरा होगा टेस्ट

 

कानपुर, 21 नवम्बर 2025।

कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित ताइक्वांडो कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट आगामी 23 नवंबर 2025 (रविवार) को सुबह 9:00 बजे से बिशप वेस्ट कॉट स्कूल में आयोजित किया जाएगा। एसोसिएशन से पंजीकृत विभिन्न संस्थानों के लगभग 200 खिलाड़ी इस परीक्षण में भाग लेंगे।

अनुभवी प्रशिक्षकों की मौजूदगी में होगा मूल्यांकन

परीक्षण कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी ताइक्वांडो प्रशिक्षक सोनाली बिष्ट के साथ अनुभवी पर्यवेक्षकों पर होगी। इस अवसर पर श्री दिनेश दीक्षित, दीपक चौरसिया, बलराम यादव, अविनाश चंद्र द्विवेदी, राम गोपाल बाजपेई, प्रयाग सिंह, अतुल दुबे और आयुष मिश्रा खिलाड़ियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करेंगे।

एसोसिएशन ने की खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना

कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि यह बेल्ट प्रमोशन टेस्ट खिलाड़ियों के कौशल विकास को नई दिशा देगा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से युवा खिलाड़ियों में उत्साह और प्रतिस्पर्धात्मक भावना बढ़ती है।

Leave a Comment