कानपुर, 14 मई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऑर्डिनेंस क्लब कैंट में 20 मई 2024 से समर कैंप का आयोजित किया जा रहा है । इस कैंप में स्विमिंग, ताइक्वांडो, फुटबॉल, बैडमिंटन, डांस, म्युजिक, योगा, तीरंदाजी समेत अन्य खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। पंजीकरण और जानकारी के लिए कुलदीप गुप्ता (9198330011), सत्येंद्र सिंह यादव (8090333726), प्रभु नाथ (9451786047) से संपर्क किया जा सकता है।