द्वितीय राष्ट्रीय कोबुडो मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप 2024 की टी-शर्ट का अनावरण

 

  • लखनऊ में आयोजित होगी राष्ट्रीय चैंपियनशिप, 8 दिसम्बर को होगा मुकाबला

Kanpur 10 November: कोबुडो मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रविवार को द्वितीय राष्ट्रीय कोबुडो मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप 2024 की आधिकारिक टी-शर्ट का अनावरण किया। यह चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के केडी सिंह बाबू इंडोर स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में 8 दिसम्बर 2024 को आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से प्रतिभागियों का आगमन होगा।

प्रतिभागियों के लिए निःशुल्क ड्रेस और प्रशिक्षकों का सम्मान

चैंपियनशिप में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को एसोसिएशन की ओर से कोबुडो मार्शल आर्ट्स की आधिकारिक ड्रेस निःशुल्क दी जाएगी। इसके अलावा, सभी मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षकों को टी-शर्ट और प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जाएगा, ताकि खेल का उत्साह और बढ़ सके।

मार्शल आर्ट्स के विकास से आत्मरक्षा और मानसिक विकास को मिलेगा प्रोत्साहन

एसोसिएशन के तकनीकी निदेशक श्री शोभित पांडेय ने इस अवसर पर कहा कि कोबुडो मार्शल आर्ट्स के विकास से आत्मरक्षा के नए आयाम खुलेंगे और इससे शारीरिक एवं मानसिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने युवाओं को इस खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित किया और इसे आज के समय की ज़रूरत बताया।

चैंपियनशिप से खिलाड़ियों को मिलेगा अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आनंद किशोर पांडे ने आयोजन समिति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और मेडल जीतने का अवसर प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और उन्हें उच्च स्तर पर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते हैं।

गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

इस कार्यक्रम में कानपुर के आयोजन सचिव श्री सुनील श्रीवास्तव, महासचिव संरक्षक श्री जगदीश नारायण, सदस्य श्री विवेक प्रताप सिंह, और अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्वक किया गया, और सभी ने चैंपियनशिप की सफलता की कामना की।

 

Leave a Comment