- कक्षा 9 की छात्रा पार्थवी ने कोलकाता में अपने प्रदर्शन से जीता दिल
Kanpur 23 October: स्वराज इंडिया स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा पार्थवी सिंह का चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 11 नवंबर से नाडियाड, गुजरात में आयोजित की जाएगी।
कोलकाता में CISCE राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में मिली सफलता
पार्थवी ने हाल ही में कोलकाता के हेरिटेज स्कूल में आयोजित सीआईएससीई राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के अंडर 17 कंपाउंड वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया था, जिससे उनका चयन स्कूल नेशनल में हुआ है।
स्कूल प्रधानाचार्य और खेल संघ की शुभकामनाएं
स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रेरणा मुसद्दी ने पार्थवी को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कानपुर ओलंपिक संघ के सह सचिव वैभव गौड़, तीरंदाजी संघ के अभिषेक कुमार, दिनेश कुशवाहा, परमवीर और वैभव साहू ने भी पार्थवी को बधाई देते हुए उसके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।