- किड्स डीपीएस के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ साउथ जोनल कराटे टूर्नामेंट
कानपुर, 13 जुलाई |
CISCE द्वारा आयोजित साउथ जोनल कराटे टूर्नामेंट 2025 का आयोजन नर्चर इंटरनेशनल स्कूल, बर्रा-2 में हुआ, जिसे किड्स दिल्ली पब्लिक स्कूल, किदवई नगर द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। टूर्नामेंट में 14, 17, 19 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया। इसमें स्वराज इंडिया स्कूल ने 29 स्वर्ण समेत कुल 33 पदक जीतकर अपना दबदबा कायम किया।
टॉप परफॉर्मर स्कूल्स – पदकों के साथ
स्कूल का नाम स्वर्ण रजत कांस्य कुल पदक
स्वराज इंडिया स्कूल 29 4 0 33
किड्स डीपीएस 4 7 4 15
वीरेंद्र स्वरूप स्कूल 3 2 3 8
गुरु हरराय अकादमी 5 2 0 7
चिंटेल्स स्कूल 2 3 2 7
मदर टेरेसा स्कूल। 1 4 3 8
सेंट मेरी ऑर्थोडॉक्स 1 3 1 5
सरदार पटेल स्कूल 1 1 0 2
सेंट थॉमस स्कूल 1 0 0 1
बालिका वर्ग में किड्स डीपीएस की छात्राएं रहीं छाई
2 स्वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्य पदकों के साथ स्कूल की छात्राओं ने दमदार उपस्थिति दर्ज की।
बालक वर्ग में स्वराज इंडिया ने मारी बाज़ी
13 स्वर्ण पदकों के साथ सबसे ज्यादा पदक जीतकर टीम ने श्रेष्ठता सिद्ध की।
सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति
टूर्नामेंट में प्रबंधक यूसुफ बेग, श्रीमती शिवानी अवस्थी, मिथुन श्रीवास्तव (महासचिव, कराटे डू), सिहान सुनील कुमार श्रीवास्तव (आब्जर्वर), और अन्य निर्णायक मंडल मौजूद रहे।