सांसद खेल महाकुंभ में सुविज्ञा, प्रेक्षा, दक्ष को दोहरे खिताब

 

  • सांसद खेल स्पर्धा (बैडमिंटन, टेबल टेनिस) में पुरस्कार पाकर खिले चेहरे
  • बैडमिंटन में युसुफ, आयुष, संयुक्ता, श्रियाशी ने जीते फाइनल मुकाबले
  • पूरी तरह निशुल्क प्रतियोगिता में 500 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया
  • टेबल टेनिस में 200 एवं बैडमिंटन के 300 खिलाड़ियो ने खेले खिताबी मुकाबले

कानपुर। केन्द्र की मोदी सरकार के ‘‘खेलो इण्डिया’’ अभियान के अन्तर्गत कानपुर लोकसभा सांसद सत्यदेव पचौरी द्वारा आयोजित संसदीय क्षेत्र में टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता में खिलाडियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मंगलवार को ग्रीन पार्क बहुद्देशीय हाल में प्रतियोगिता के अंतिम दिन सुविज्ञा, प्रेक्षा, दक्ष ने दोहरे खिताब हासिल किया। वहीं बैडमिंटन में युसुफ, आयुष, संयुक्ता, श्रियाशी ने भी खिताब जीते।

खिलाडियों व अभिवावको की भीड़ ने भव्य समापन समारोह मे तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सांसद सत्यदेव पचौरी व प्रतिभा शुक्ला वारसी राज्यमंत्री ने बैडमिंटन व टी टी खिलाडियों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता संयोजक संजीव पाठक (अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन), उत्तर जिला अध्यक्ष दीपू पांडे, कौशल किशोर दीक्षित, सुनील सिंह (टेबल टेनिस प्रभारी), आशुतोष सत्यम झा (बैडमिंटन प्रभारी), संजय टंडन (सचिव), महीप सक्सेना, अविनाश यादव, रमेश यादव (बैडमिंटन कोच), अभिसारिका यादव (टी टी कोच), नरेंद्र शाह, संजय पासवान, अखिलेश अवस्थी, गौरव तिवारी, देवेंद्र द्विवेदी, मनोज सिंह, आनंद मिश्रा, सूर्यांश मिश्रा उपस्थित रहे। प्रतियोगिता समापन में प्रतिभा शुक्ल वारसी ने बच्चो को प्रेरित करते हुए कहा कि खेलोगे तो खिलोगे। सांसद सत्यदेव पचौरी जी ने प्रतियोगिता को प्रतिवर्ष कराने की घोषणा की।  

 

बैडमिंटन के फाइनल परिणाम

बॉयज सिंगल अंडर 11

कंधर्व खत्री ने शर्दूंल खत्री को 30 25 से हराकर विजय प्राप्त की।

गर्ल सिंगल्स अंडर 11

परिधि ने प्रिशा तिवारी को 30-24 से हराकर विजय प्राप्त की।

बॉयज सिंगल्स अंडर 13

शार्दुल खत्री ने प्रियांशु रंजन को 30-14 से हराकर विजय प्राप्त की

गर्ल्स अंडर 13

शांविका गुप्ता ने देविका भाटिया को 30-21 से हराकर विजय प्राप्त की।

बॉयज अंडर 15

आयुष कुमार ने आरव शर्मा को 30-29 से हराकर विजय प्राप्त की।

गर्ल्स अंडर 15

प्रियांशी रंजन ने संयुक्त रेडी को 30-26 से हराकर विजय प्राप्त की।

बॉयज अंडर 17

मोहम्मद यूसुफ ने आयुष कुमार को 30 -29 से हराकर विजय प्राप्त की।

गर्ल्स अंडर 17

संयुकता रेड्डी ने प्रियांशी रंजन को 30 -26 से हराकर विजय प्राप्त किया।

टेबल टेनिस प्रतियोगिता के परिणाम

 अंडर 11 बालिका वर्ग में प्रीक्षा तिवारी ने कात्यायनी मिश्रा को 11/7, 8/11, 11/6, 11/5 से, देवर्षिका शुक्ला ने अदृति बनर्जी को 11/5, 13/11, 11/4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, प्रेक्षा तिवारी ने देवेर्षिका शुक्ला को 12/10, 11/9, 12/10 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

अंडर 11 बालक वर्ग में अपराजित सिंह से कुशाग्र तिवारी को 11/7, 11/7,11/5 से तथा दूर्वांक ने मानस पोपतानी को 11/9, 12/10, 11/3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, फाइनल में अपराजित सिंह ने दूर्वांक को 11/9, 8/11, 11/7, 11/8 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

अंडर 13 बालिका वर्ग में अराध्या सिंह ने गुरबानी कौर को 11/7, 11/6, 11/5 से तथा प्रेक्षा तिवारी ने कात्यानी मिश्रा को 11/9, 15/13, 13/15, 11/6 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया तथा फाइनल में प्रेक्षा तिवारी ने आराध्या सिंह को 11/5, 11/4, 9/11, 11/13, 11/9 से हराकर खिताब अपने नाम किया। 

अंडर 13 बालक वर्ग में आशुतोष गुप्ता ने विहान को 11/4, 11/2, 11/6 से तथा श्रीजन महाजन ने वीर रावत को 11/8, 11/3, 10/12, 11/4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया तथा फाइनल में आशुतोष गुप्ता ने श्रीजन महाजन को 11/6, 11/5, 12/10 से हराकर खिताब अपने नाम किया । 

अंडर 15 बालिका में अबाना लायल ने कावी शाह को 11/8, 11/7, 11/7 से तथा सुविज्ञा कुशवाहा ने मुस्कान सोनकर को 11/6, 14/12, 11/4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई तथा फाइनल में सुविज्ञा कुशवाहा ने अबाना लायल को 15/17, 11/9, 12/10, 11/2 से खिताब अपने नाम किया।

अंडर 15 बालक वर्ग में दक्ष खंडेलवाल ने अव्यांश को 11/6, 13/11, 11/6 से आशुतोष गुप्ता ने अंशुमान दहिया को 11/6, 11/5, 11/7 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया तथा दक्ष खंडेलवाल ने आशुतोष गुप्ता को 11/6, 12/10, 11/7 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

अंडर 17 बालिका वर्ग में सुविज्ञा ने कावि शाह को 11/4, 11/7, 11/6 से तथा अबाना लायल ने मुस्कान सोनकर को 13/11, 7/11, 11/4, 11/4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया तथा सुविज्ञा कुशवाहा ने अबाना लायल को 17/15, 11/9, 12/10, 11/2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। 

अंडर 17 बालक वर्ग में दक्ष खंडेलवाल ने अंशुमान दहिया को 11/7, 11/6, 11/8 से तथा अव्यांश मेहरोत्रा ने उज्ज्वल अवस्थी को 7/11, 12/10, 11/7, 11/8 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया तथा फाइनल में दक्ष खंडेलवाल ने अव्यांश को 13/11, 11/8, 11/6 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

Leave a Comment