सूर्य सप्तमी पर सूर्य नमस्कार, हनुमान जयंती पर खेल-कूद

  • क्रीड़ा भारती के अभ्यास वर्ग में लोगों को खेलों से जोड़ने पर दिया जोर

कानपुर। क्रीड़ा भारती 16 जनवरी सूर्य सप्तमी के दिन कानपुर मंडल के विभिन्न स्थानों पर सूर्य नस्कार योग का आयोजन करेगी। इसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास क्रीड़ा भारती करेगी। वहीं, 23 अप्रैल को पड़ने वाली हनुमान जयंती पर विभिन्न खेलों की प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी।

क्रीड़ा भारती कानपुर प्रांत के कार्यकर्ताओं का अभ्यास वर्ग गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में हुआ। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग संघ चालक श्याम बाबू गुप्ता ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे क्रीड़ा भारती के कार्यक्रमों से लोगों को जोड़ें। साथ ही उन्होंने संगठन के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। क्षेत्रीय संयोजक रजत आदित्य दीक्षित ने आगामी दिनों में क्रीड़ा भारती द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने खेलों में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को शामिल करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया यह टॉनिक का काम करता है, शरीर और दिमाग तो मजबूत होता ही है, साथ ही खुशी भी देता है।

इससे पूर्व अभ्यास वर्ग का शुभारंभ आरएसएस के विभाग संघ चालक श्याम बाबू गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर क्रीड़ा भारती के प्रदेश मंत्री विकास अग्रवाल, अजय शंकर दीक्षित, प्रांत सचिव नीतू कटियार, सुनील सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment