- ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी नार्थ-ईस्ट जोन महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप
- भिवानी में होगी चैम्पियनशिप, सीएसजेएमयू में लगा प्रशिक्षण शिविर
कानपुर। चौधरी बंशीलाल यूनिवर्सिटी भिवानी हरियाणा में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी नार्थ-ईस्ट जोन महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप 18 से 21 जनवरी तक होगी। चैम्पियनशिप में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की टीम भी हिस्सा लेगी। इसके लिए चुनिंदा 23 खिलाड़ियों का शिविर विवि कैम्पस में शुरू किया गया है।
सीएसजेएमयू के क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. आशीष कटियार ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम को अंतिम रूप दिया जाएगा। शिविर में एसएनसेन बालिका महाविद्यालय की प्रो. डॉ. प्रीती पांडेय की देखरेख में खिलाड़ी अपनी स्किल में सुधार कर रहे हैं। पहले दिन खिलाड़ियों ने गोल करके अपनी क्षमता को परखा भी।
प्रशिक्षण शिविर में चयनित खिलाड़ी
एसएनसेन बालिका डिग्री कॉलेज से स्वाति नट, प्रिया नट, अंकिता पोद्दार, श्वेता, एस महाजन, पी तिलक, दीक्षा, पीबीडी महाविद्यालय कानपुर देहात से दीक्षा सिंह, तमन्ना सोनकर, अनुष्का महक, सौम्या मिश्रा, सौम्या श्रीवास्तव, कंचन सैनी, महक, एएस भदौरिया महाविद्यालय इटावा से नैंसी, तिलक पोस्ट महाविद्यालय औरैया से निशा राजपूत, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर नगर से मानसी, जूली यादव, दिव्यांशी, साक्षी अग्निहोत्री, छाया, नित्या चौहान, एस कटियार शामिल हैं।