- सर पदमपत सिंहानिया स्पोर्ट्स क्लब को 6 विकेट से हराया
Kanpur 10 January: हेलीजर बॉर्डन क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे क्वार्टरफाइनल मैच में सुपीरियर स्प्रिट ने सर पदमपत सिंहानिया स्पोर्ट्स क्लब को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। यह मुकाबला पी०ए०सी० मैदान, कानपुर पर खेला गया।
सर पदमपत सिंहानिया की पारी
सर पदमपत सिंहानिया की टीम 24.3 ओवरों में 102 रनों पर सिमट गई।
- तनमय त्रिपाठी: 27 रन
- शिवम यादव: 18 रन
- नितिन तोमर: 15 पर 3 विकेट
- धनंजय यादव: 8 पर 2 विकेट
- माथव थापक: 22 पर 2 विकेट
- निष्कर्ष श्रीवास्तव: 30 पर 2 विकेट
सुपीरियर स्प्रिट की जीत
सुपीरियर स्प्रिट ने 14.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाकर जीत हासिल की।
- धनंजय यादव: 20 रन
- विकास तिवारी: 22* नाबाद
- अजय ठाकुर: 19* नाबाद
- आदित्य सिंह: 16 पर 2 विकेट
- अभिनव यादव: 33 पर 2 विकेट
नितिन तोमर बने प्लेयर ऑफ द मैच
सुपीरियर स्प्रिट की ओर से शानदार गेंदबाजी करने वाले नितिन तोमर को “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया।