रोज-रोज नहीं होते चमत्कार, 40 ओवर, 400 रन, क्रीज पर रिंकू और फिर भी हार गया केकेआर

 

सनराइजर्स हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को 23 रन से हराया

चमत्कार रोज रोज नहीं होते। यह शुक्रवार शाम को केकेआर और सनराइजर्स के बीच मुकाबले में स्पष्ट हो गया।
कुछ-कुछ वैसा ही नजारा, जैसा गुजरात टाइटंस के खिलाफ था। केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने दिलेरी के साथ बल्लेबाजी की, लेकिन वो चमत्कार नहीं कर सके जो गुजरात टाइटंस के खिलाफ कर गुजरे थे। आज भी रिंकू सिंह ने दिलेरी के साथ खेला। टीम को 205 तक स्कोर ले गए, अर्धशतक भी पूरा किया, 58 के साथ नाबाद भी रहे, चार छक्के भी शामिल रहे, लेकिन कोलकाता लक्ष्य से 23 रन पीछे रह गया। कुल मिलाकर मैच में 400 से ज्यादा रन बने, 200 रन बनाकर भी कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम सनराइजर्स को शिकस्त नहीं दे सकी।

सनराइजर्स हैदराबाद के नाम रहा शुक्रवार
शुक्रवार का पूरा दिन हैदराबाद के नाम रहा। हैदराबाद ने हैरी ब्रूक पर 13 करोड़ से अधिक रुपये खर्च किए थे। उन्होंने 55 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाकर पैसा वसूल करा दिया। पारी में 12 चौकों और तीन छक्के भी जमाए। कप्तान एडन मारक्रम ने भी 26 गेंदों पर 50 और अभिषेक ने 17 गेंदों पर 32 रन जड़े। इन सबकी दमदार पारियों की मदद से हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में केकेआर एक समय 20 रन पर तीन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा था। फिर कप्तान नितीश राणा ने 75 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा रिंकू सिंह ही सनराइजर्स के खिलाफ टिक सके, बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया।

स्पेशल थी ये पारीः हैरी ब्रूक
प्लेयर आफ द मैच हैरी ब्रूक ने कहा कि ये पारी स्पेशल थी। मैच जीतकर अच्छा लगा। ओपनिंग करना काफी अच्छा रहा। टी20 के लिए कहा जाता है कि ओपनिंग ही सबसे अच्छी होती है लेकिन मैं किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता हूं, जब भी टीम को जरूरत हो। यहां के दर्शक काफी अच्छी थे। ये एक बेहतरीन स्टेडियम और दर्शक भी बेजोड़ हैं। मैंने खुद पर थोडा दबाव डाला था इस पारी से पहले लेकिन मैं बिना चिंता किए आज बल्लेबाजी के लिए गया। आज की पारी मेरी बेहतरीन पारियों में से एक है।

इस बार मैच जिताने में नाकाम रहे रिंकू।

 

घर के बाहर जीतना अच्छी बातः मारक्रम
हैदराबाद के कप्तान मारक्रम ने कहा कि घर के बाहर जीतना अच्छा रहा। गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। यहां कि आउट फील्ड तेज है और बाउंड्री भी छोटी है। हमें अच्छी स्टार्ट मिली जो कि अच्छा रहा और हम और अधिक हाथ खोलकर खेल सके। हमारी बल्लेबाजी गहरी है। ब्रूक की ओपनिंग का फैसला अच्छा रहा। पावर प्ले में भी वो अच्छा खेला। भुवी मिस्टर रिलायबेल हैं। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। विकेट थोड़ा मुश्किल था लेकिन वो शांत रहे जोकि बहुत अच्छा है। टीम के सभी खिलाड़ी बहुत बेहतरीन हैं। हम कुछ न कुछ सीखते हैं हर मैच से और सीखने की गुंजाईश रहती है।

नितीश राणा ने भी खेली 75 रन की पारी।

 

गेंदबाजों ने निराश कियाः नितीश राणा
कोलकाता के कप्तान नितीश राणा ने कहा कि हमारे प्लान के अनुसार गेंदबाजी नहीं हुई, और बेहतर गेंदबाजी कर सकते हैं। रिंकू ने जैसी बल्लेबाजी की और मैंने जैसी बल्लेबाजी की, उससे काफी खुश हूं। हमारी कोशिश यही थी कि मैच को और भी नजदीक तक लेकर जाएं और फिर कुछ भी हो सकता है। नितीश ने कहा कि होम एडवांडटेज मिलता है। ईडन गार्डंस का विकेट ऐसा ही खेलता है और 200 रन बनते हैं यहां पर। हम और बेहतर गेंदबाजी कर सकते हैं। मुख्य गेंदबाज पर आज ज्यादा रन पड़े लेकिन जब दिन अपना ना हो तो ऐसा होता है किसी दूसरे दिन यही गेंदबाज मैच जीताने में भी कामयाब होते हैं।

 

Leave a Comment