हरियाणा की 18वीं राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में सुनील चतुर्वेदी ने किया प्रभावित

 

 

 

 

कानपुर/हरियाणा, 2 सितंबर।

हरियाणा की 18वीं राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में तकनीकि पर्यवेक्षक और विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे सुनील चतुर्वेदी ने अपने कुशल नेतृत्व और अनुभव से सभी को प्रभावित किया। निर्णायक दलों की परख के साथ-साथ उन्होंने अपने मंच संचालन और तकनीकि दक्षता से भी खेलप्रेमियों का दिल जीत लिया।

उनके पर्यवेक्षण में आयोजित करीब 250 बच्चों की फाइट्स बिना किसी इंजरी और बिना किसी ऑब्जेक्शन के सफलतापूर्वक पूरी हुईं। यह उनके अनुभवी निर्णायक और बेहतरीन तकनीकि पर्यवेक्षक होने का बड़ा प्रमाण माना जा रहा है।

इस अवसर पर हरियाणा पुलिस विभाग के आईजी ओपी नरवाल ने मंच से सुनील चतुर्वेदी को सम्मानित किया। कार्यक्रम में हरियाणा ग्रेपलिंग संघ के सचिव जितेंद्र पांचाल, संजीव तोमर और बलविंदर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

खेल जगत से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि यह सम्मान सुनील चतुर्वेदी की बढ़ती पहचान और तकनीकि दक्षता को दर्शाता है और यह आने वाले समय में उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी।

Leave a Comment