- ग्रीन पार्क में कुश्ती, जूडो, फुटबॉल व बैडमिंटन में युवा प्रतिभाओं ने दिखाया दम
कानपुर नगर, 21 दिसंबर।
युवा कल्याण विभाग द्वारा गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सांसद–विधायक खेल स्पर्धा का सफल समापन 19 से 21 दिसंबर 2025 के बीच एस.ए.एफ. ग्राउंड, अरमापुर एवं ग्रीन पार्क, कानपुर में हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन ग्रीन पार्क में कुश्ती, जूडो, फुटबॉल और बैडमिंटन की रोमांचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

बैडमिंटन में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
बैडमिंटन सब जूनियर बालिका वर्ग में सुरभि यादव ने प्रथम एवं रितिका दुबे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सब जूनियर बालक वर्ग में राघव पांडे प्रथम स्थान पर रहे।
जूनियर बालिका वर्ग में अनुष्का दीक्षित ने प्रथम एवं लवली गुप्ता ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि जूनियर बालक वर्ग में वेद प्रथम और अंकित द्वितीय स्थान पर रहे।
सब जूनियर बालक युगल वर्ग में सक्षम साहू–अनीश की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कुश्ती में युवाओं ने दिखाया दम
कुश्ती सब जूनियर 45 किग्रा वर्ग में कृष्णा नगर तथा 51 किग्रा वर्ग में राजनगर प्रथम स्थान पर रहे।
जूनियर 70 किग्रा वर्ग में हार्दिक सोनकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जूडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन
जूडो जूनियर बालक वर्ग में
60 किग्रा: निखिल भारद्वाज
58 किग्रा: सहजीब अली
62 किग्रा: मोहम्मद ओवैस
ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सब जूनियर वर्ग में सिंह प्रथम स्थान पर रहे।
वहीं बालिका वर्ग में
20 किग्रा: आयांशी पांडे
25 किग्रा: प्रियांशी पांडे
38 किग्रा: आर्या भारद्वाज
ने प्रथम स्थान हासिल किया।
विजेताओं को किया गया सम्मानित
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी सदर, कानपुर नगर द्वारा मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सांसद खेल महोत्सव की अगली कड़ी
आयोजकों ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत अगली सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन 23, 24 एवं 25 नवंबर 2025 को ग्रीन पार्क, कानपुर में किया जाएगा।