किशना डायमंड मैराथन का कानपुर में सफल आयोजन

 

 

 

  • ग्रीन पार्क से रानी घाट तक 5 किमी दौड़, 57 शहरों में एक साथ हुआ शुभारंभ

 

कानपुर, 28 दिसंबर।

किशना डायमंड मैराथन का आयोजन आज ग्रीन पार्क, कानपुर से रानी घाट तक एवं वापसी कुल 5 किलोमीटर दौड़ के रूप में जिला एथलेटिक एसोसिएशन कानपुर के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य खेलों को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ जनभागीदारी को बढ़ाना रहा।

फ्लैग ऑफ कर किया शुभारंभ

मैराथन दौड़ की शुरुआत किशना डायमंड एंड ज्वेलर्स के शोरूम मालिक श्री संतोष बाजपेई एवं श्री सार्थक बाजपेई द्वारा फ्लैग ऑफ कर की गई। प्रातः 7 बजे कानपुर सहित देश के 57 शहरों में एक साथ दौड़ प्रारंभ कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करने का प्रयास किया गया।

सर्दी और कोहरे में दिखा जोश

कानपुर ग्रीन पार्क से प्रारंभ हुई इस मैराथन में कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के बावजूद लगभग 72 धावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ की खास बात यह रही कि 78 वर्षीय श्री विजय कुमार चौरसिया एवं मात्र 6 वर्षीय अमीषा ने दौड़ पूरी कर सभी को प्रेरित किया।

विजेताओं का विवरण

मैराथन में महिला एवं पुरुष वर्ग में दो-दो प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

पुरुष वर्ग:

प्रथम: उमेश निषाद

द्वितीय: तेज प्रताप

महिला वर्ग:

प्रथम: अमीषा

द्वितीय: दिव्यमं पाल

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन कानपुर के उपाध्यक्ष श्री विजय देवगन, सचिव डॉ. नरेश चौधरी, वरिष्ठ संयुक्त सचिव श्री रंजीत सिंह, दिनेश भदौरिया, श्री जी. के. गुप्ता, श्रीमती सौम्या अवस्थी, रमेश चंद्र मिश्र, संजीव सिंह सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय तकनीकी निर्णायक मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।

सफल आयोजन के लिए सराहना

कार्यक्रम को सुचारू एवं सफल बनाने में श्री विनय कुमार सक्सैना की विशेष भूमिका रही, जिसकी सभी उपस्थितजनों ने सराहना की।

Leave a Comment