कानपुर मंडलीय बेंच प्रेस एवं डेडलिफ्ट चैंपियनशिप 2025 का सफल समापन

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • वी.एस.एस.डी. कॉलेज ने टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता
  • हिमांशु कटियार, शोभा नामदेव और राम कुमारी रहे आकर्षण का केंद्र

 

कानपुर, 10 नवम्बर 2025।

सेठ मोतीलाल खेड़िया सनातन धर्म इंटर कॉलेज, विष्णुपुरी, कानपुर में दो दिवसीय कानपुर मंडलीय बेंच प्रेस एवं डेडलिफ्ट चैंपियनशिप 2025 का आज सफल समापन हुआ। प्रतियोगिता में सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं मास्टर — महिला और पुरुष वर्गों में खिलाड़ियों ने दमखम का शानदार प्रदर्शन किया। समापन अवसर पर विजेता टीमों और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

टीम परिणाम

🥇 प्रथम स्थान – वी.एस.एस.डी. कॉलेज, नवाबगंज, कानपुर

🥈 द्वितीय स्थान – पावर हब जिम

🥉 तृतीय स्थान – ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल, कानपुर

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (बेंच प्रेस)

  • सब-जूनियर बालक वर्ग – पुष्कर बिंद
  • जूनियर पुरुष वर्ग – गोपाल
  • सीनियर पुरुष वर्ग – हिमांशु कटियार
  • मास्टर पुरुष वर्ग – मिथिलेश कुमार वर्मा
  • सब-जूनियर बालिका वर्ग – जिया सिंह
  • जूनियर महिला वर्ग – रिशिमा पटेल
  • सीनियर महिला वर्ग – शोभा नामदेव
  • मास्टर महिला वर्ग – राम कुमारी

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (डेडलिफ्ट)

  • सब-जूनियर बालक वर्ग – एस. अभिषेक
  • जूनियर पुरुष वर्ग – दिव्या कटियार
  • सीनियर पुरुष वर्ग – हिमांशु कटियार
  • मास्टर पुरुष वर्ग – सोनू सिंह
  • सब-जूनियर बालिका वर्ग – जिया सिंह
  • जूनियर महिला वर्ग – पूनम सिंह
  • सीनियर महिला वर्ग – शोभा नामदेव
  • मास्टर महिला वर्ग – राम कुमारी

सम्मान समारोह

समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए विद्यालय के अध्यक्ष श्री सुभाष खेड़िया, श्री अनिल दीक्षित (जिला अध्यक्ष, कानपुर नगर), डॉ. रजत आदित्य दीक्षित (सचिव, कानपुर ओलंपिक संघ), श्री राहुल शुक्ला (सचिव, उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन) सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में राजेश दीक्षित, नीरज कुमार, अनिल कुशवाहा, सुधांशु आर्या, मो. ज़ीशान, डॉ. चंपा रमानी, अभ्युदय शुक्ला, सोनम, खुशी, तपस्या गौतम, हिमांशु निगम, सूरज आदि का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम का सफल संचालन सौरभ गौर (सचिव, कानपुर पावरलिफ्टिंग संघ) द्वारा किया गया।

Leave a Comment