- खेल निदेशालय और यूपी फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन
कानपुर, 8 सितंबर।
सब जूनियर अंतर मंडलीय (बालक) स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 16 से 23 सितंबर 2025 तक पीलीभीत में होगा। यह प्रतियोगिता खेल निदेशालय और उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में कराई जा रही है।
बारिश से स्थगित, अब तय हुई नई तिथि
यह प्रतियोगिता पहले 31 जुलाई से 7 सितंबर, फिर 11 से 18 सितंबर तक आयोजित होनी थी, लेकिन अत्यधिक वर्षा के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। अब खेलहित को ध्यान में रखते हुए प्रतियोगिता 16 सितंबर से प्रारंभ होगी।
कानपुर मंडल की घोषित टीम
कानपुर मंडल की वही टीम इस प्रतियोगिता में भाग लेगी जिसकी घोषणा पहले ही फुटबॉल सचिव अजीत सिंह कर चुके हैं।
खिलाड़ियों की सूची
कप्तान – शौर्य सागर पाण्डेय
उप कप्तान – नवजोत सिंह
खिलाड़ी – वैभव तिवारी, हेमंत यादव, हेमांग पाल, अश्विन शर्मा, मोहम्मद हसन अज़ीम, तेजस दीप सिंह, देवांश नारायण, सिद्धांत द्विवेदी, पीयूष कन्नौजिया, कार्तिकेय दुआ, मयंक भारद्वाज, उत्सव कुमार, उज्जवल पाल, ऋषित चावला।
टीम प्रशिक्षक और चयनकर्ता
टीम प्रशिक्षक – अमित वर्मा
चयनकर्ता – आसिफ इकबाल, सुनील कुमार, अमित वर्मा
सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता संबंधी दिशा-निर्देशों और संपर्क हेतु टीम प्रशिक्षक अमित वर्मा से जुड़ने के लिए कहा गया है।