मंडलीय पावरलिफ्टिंग और इंटर स्कूल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में कानपुर के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • विशेष सिंह पटेल, अशोक मौर्य, वीरेंद्र, अभी श्रीवास्तव, अनुराग वर्मा, मोहित चौहान, शिवम झा, करण सिंह, प्रखर सिंह बघेल ने पावरलिफ्टिंग में हासिल की स्वर्णिम सफलता
  • इंटर स्कूल बेंच प्रेस (बालिका वर्ग) में बालिकाओं ने भी किया शानदार प्रदर्शन

 

कानपुर, 03 अगस्त 2025

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय, नवाबगंज में आयोजित कानपुर मंडलीय पावरलिफ्टिंग, ओपन बेंच प्रेस और द्वितीय इंटर स्कूल बेंच प्रेस चैंपियनशिप (पुरुष/महिला वर्ग) में कानपुर के खिलाड़ियों ने पदकों की झड़ी लगा दी। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग से लेकर बालिका वर्ग तक खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शहर का नाम रोशन किया।

पुरुष वर्ग पावरलिफ्टिंग में छाए कानपुर के दमदार खिलाड़ी

प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रमुख नामों में विशेष सिंह पटेल, अशोक मौर्य, वीरेंद्र, अभी श्रीवास्तव, अनुराग वर्मा, मोहित चौहान, शिवम झा, करण सिंह, प्रखर सिंह बघेल जैसे युवा शामिल रहे जिन्होंने अपनी शक्ति और संयम का लोहा मनवाया।

रजत पदक विजेताओं में आनंद कुमार, अभय दिवाकर, प्रियांशु भारती, सिद्धार्थ भास्कर, देव कुमार, अनिरुद्ध प्रताप सिंह सहित अन्य खिलाड़ियों ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।

कांस्य पदक विजेताओं में अंश शुक्ला, दानिश खान, किशन गुप्ता, सुमित, रुद्र प्रताप सिंह, सलमान, कृष्ण, सचिन जैसे कई प्रतिभाशाली युवाओं ने भागीदारी की।

इंटर स्कूल बालिका वर्ग में भी पदकों की बौछार

बेंच प्रेस बालिका प्रतियोगिता में भी छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया।

47 किग्रा भार वर्ग में मानवी नेगी (ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल) ने स्वर्ण, लक्ष्मी (पं. दीनदयाल विद्यालय) ने रजत पदक जीता।

57 किग्रा भार वर्ग में प्रतीक्षा सिंह (डीपीएस कल्याणपुर) ने पहला, कौशिकी उमराव ने दूसरा व भूमि सिंह राजपूत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

63 किग्रा वर्ग में भूमि यादव ने प्रथम व आराध्या कटिहार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि जिया सिंह (ऑक्सफोर्ड) का भी शानदार प्रदर्शन रहा।

84 किग्रा वर्ग में गौरी राजवंशी (डीपीएस कल्याणपुर) ने स्वर्ण, नव्या शुक्ला ने रजत और कृतिका मिश्रा ने कांस्य पदक जीता।

 

Leave a Comment