कपिल व हेलीजर बॉर्डन एकेडमी का दमदार प्रदर्शन

 

  • प्रथम सुनील तिवारी स्मारक अंडर-13 इंटर क्रिकेट एकेडमी लीग 

 

कानपुर, 27 जनवरी।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रथम सुनील तिवारी स्मारक अंडर-13 इंटर क्रिकेट एकेडमी लीग में मंगलवार को खेले गए दो मुकाबलों में कपिल क्रिकेट एकेडमी एवं हेलीजर बॉर्डन क्रिकेट एकेडमी ने शानदार जीत दर्ज की।

कानपुर साउथ-बी मैदान पर कपिल क्रिकेट एकेडमी की बड़ी जीत

कानपुर साउथ-बी मैदान पर खेले गए मैच में कपिल क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। उन्मुक्त सिंह ने 65 रन, प्रिन्स ने 47 रन, स्कन्द ने नाबाद 35 रन एवं हन्जला ने नाबाद 32 रनों का योगदान दिया। डीसीए क्रिकेट एकेडमी की ओर से विदित श्रीवास्तव ने 49 रन देकर 2 विकेट और ताहिर ने 32 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

जवाब में डीसीए क्रिकेट एकेडमी की टीम 18 ओवर में मात्र 48 रन पर सिमट गई। ताहिर ने 11 रन बनाए, जबकि कपिल एकेडमी की ओर से अर्थव ने 8 रन देकर 2 विकेट, स्कन्द ने 9 रन देकर 2 विकेट और सिद्धांत ने 12 रन देकर 2 विकेट झटके। परिणामस्वरूप कपिल क्रिकेट एकेडमी ने 176 रनों से जीत दर्ज की।

चन्द्रा मैदान पर हेलीजर बॉर्डन एकेडमी विजयी

दूसरे मुकाबले में चन्द्रा मैदान पर हेलीजर बॉर्डन क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33 ओवर में 167 रन बनाए। रूद्र किशोर ने 36 रन, उत्कर्ष मिश्रा ने 34 रन और राजवर्द्धन ने 20 रनों का योगदान दिया। जीडीएस क्रिकेट एकेडमी की ओर से रूद्र सिंह ने 37 रन देकर 4 विकेट और अंशुमन यादव ने 10 रन देकर 2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीडीएस क्रिकेट एकेडमी की टीम 29.2 ओवर में 107 रन पर ऑलआउट हो गई। विराट चौहान ने 32 रन बनाए। हेलीजर बॉर्डन एकेडमी की ओर से राजवर्द्धन ने 11 रन देकर 5 विकेट और मयंक त्रिपाठी ने 11 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इस तरह हेलीजर बॉर्डन क्रिकेट एकेडमी ने 60 रनों से मुकाबला अपने नाम किया।

Leave a Comment