‘बी’ डिवीजन के नॉकआउट मैचों का आगाज

 

  • 6 मई को कानपुर साउथ मैदान पर होगा फाइनल मुकाबला

कानपुर, 29 अप्रैल। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन के सचिव कौशल कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के ‘बी’ डिवीजन के नॉकआउट मैच आज से पीएसी एवं कानपुर साउथ मैदान में प्रारम्भ हो रहे हैं जिसमें पहले क्वार्टर फाइनल मैच में पी०ए०सी० मैदान पर ग्रीन पार्क हॉस्टल का मुकाबला अशोका ज्योति से होगा, जबकि दूसरा क्र्वाटर फाइनल कानपुर साउथ मैदान पर साउथ जिमखाना एवं स्र्पोटिंग यूनियन के मध्य प्रातः 8 बजे से खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 6 मई को कानपुर साउथ मैदान पर होगा। 

Leave a Comment