- सांसद रमेश अवस्थी व अध्यक्ष संजीव पाठक ने किया उद्घाटन, खिलाड़ियों को किया सम्मानित
- 22 से 24 अप्रैल तक चलेगा टूर्नामेंट, 200 से अधिक खिलाड़ी ले रहे हैं भाग
Kanpur 22 April: कानपुर टेबल टेनिस संघ द्वारा आयोजित स्टैग ग्लोबल टेबल टेनिस टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन आज दिनांक 22 अप्रैल 2025 को ग्रीनपार्क स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कानपुर के यशस्वी सांसद माननीय रमेश अवस्थी जी, उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष श्री संजीव पाठक तथा गीता टंडन कपूर द्वारा किया गया।
खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
उद्घाटन समारोह के अवसर पर टेबल टेनिस में विशेष योगदान देने वाले वरिष्ठ खिलाड़ी श्री अनिल गुप्ता, श्री अजय बिंदु दीक्षित तथा पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी अभिषेक सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
प्रतिभागियों से मेहनत और समर्पण की अपील
श्री संजीव पाठक ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में 200 से अधिक खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्गों में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बच्चों को संदेश दिया कि वे कड़ी मेहनत करें और अपने माता-पिता एवं शहर का नाम रोशन करें। माननीय सांसद श्री रमेश अवस्थी ने बच्चों से कहा, “आप मेहनत करें, मेरा आशीर्वाद है कि आप ओलिंपिक तक जाएं और गोल्ड मेडल लेकर आएं।” उन्होंने आश्वासन दिया कि खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।
कार्यक्रम में अनेक गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय टंडन, श्रीमती कविशा विज, अजय मेहरोत्रा, सुनील सिंह, रवि पोपतनी, अनिल वर्मा, अविनाश यादव, अभिसारिका यादव,