कानपुर, 31 अगस्त। जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विकास नगर में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्म व छठी महोत्सव के अंतर्गत कृष्ण की लीलाओं पर एकल नृत्य एकल गायन एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता अत्यंत उत्साहपूर्वक आयोजित की गई। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि डॉ रिचा मिश्रा विभागाध्यक्ष संगीत विभाग सीएसजेएमयू, डाक्टर सुनील मिश्र (प्रबंधक), रौनक भाटिया प्रबंध समिति सदस्य, प्रधानाचार्य डाक्टर संतराम द्विवेदी द्वारा राधा कृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ। कार्यक्रम संयोजिका प्रज्ञा शुक्ला संगीत विभाग प्रमुख ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर डाक्टर राखी बाजपेई (प्रवक्ता,विभागाध्यक्ष संगीत, विवेकानंद महाविद्यालय झांसी), भक्ति विजय शुक्ला, डॉक्टर बी एन आचार्य, विवेकानंद श्रीवास्तव, रेनू पांडे, राम अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे।