‘द जैन इंटरनेशनल स्कूल में खेलकूद प्रतिस्पर्धा का आयोजन

 

  • विभिन्न आयु वर्ग के छात्रों ने इस ‘खेल-उत्सव’ में जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, शाटपुट खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

कानपुर। द जैन इंटरनेशनल स्कूल मैनावती मार्ग आजाद नगर में शनिवार को वार्षिक ‘खेल-उत्सव’ का शुभारंभ डिप्टी डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स आर एन सिंह द्वारा मशाल प्रज्वलित कर किया गया जो कि ग्रीनपार्क से आरंभ होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई विद्यालय पहुँची।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का स्वागत विद्यालय के ट्रस्टी कपिल अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या दीपा सिंह ने किया। तत्पश्चात उन्होंने खेल-उत्सव की औपचारिक घोषणा की।

विद्यालय के छात्रों ने मार्च पास्ट द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी व स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। विभिन्न आयु वर्ग के छात्रों ने इस ‘खेल-उत्सव’ में जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, शाटपुट खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अतिरिक्त 100 मीटर, 200 मीटर 400 मीटर की रिले दौड़ व 110 मीटर की बाधा-दौड, बनी-रेस, फ्रूट रेस, सैक रेस में छात्र छात्राओं का जोश देखते ही बन रहा था। छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की ड्रिल डैजिलंग बडस, फ्लेयर, स्टनिंग डांस, स्केटिंग डांस, रॉक बैंड, सॉर्टिग द बॉल, रेडी फॉर स्कूल, योग इंडिया आदि का भी मनमोहक प्रदर्शन किया। अंत में रस्साकशी प्रतियोगिता व चार वर्गों में विभाजित प्रतियोगिताओं में प्रथम वर्ग में सांस्कृतिक व रचनात्मक कार्य, विभिन्न प्रकार के इनडोर व आउटडोर खेल, ‌द्वितीय वर्ग में मार्च पास्ट, तृतीय वर्ग में पिरामिड व चतुर्थ वर्ग में रस्साकशी इन प्रतियोगिताओं में कड़े संघर्ष के बाद हर हाउस ने अपना स्थान सुरक्षित कराया।

इस अवसर पर वि‌द्यालय के चेयरमैन अमरनाथ अग्रवाल व मैनेजिंग ट्रस्टी कपिल अग्रवाल व विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य भी उपस्थित थे। अंत में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। लिटिल चैम्स कोऑर्डिनेटर सुरभि मेहरोत्रा ने आए हुए अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।

Leave a Comment