तीरंदाजी का विशेष तकनीकी प्रशिक्षण शिविर 17 मार्च को

 

  • प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय प्रशिक्षक फागू महतो तीरंदाजी की बारीकियां एवं तकनीक पर विशेष प्रशिक्षण प्रदान करेंगे

कानपुर, 15 मार्च। जिला तीरंदाजी संघ कानपुर के तत्वाधान में विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 17.03.2024 दिन रविवार को प्रातः 7.00 बजे से स्थानीय यूथ आर्चरी ऐकेडमी (धनश्याम दास शिवकुमार हायर सेकेन्ड्री स्कूल नियर यू० पी० किराना स्कूल) किदवई नगर कानपुर में किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय प्रशिक्षक फागू महतो (NIS), कोच झारखण्ड तीरंदाजी खेल की बारीखियां एवं तकनीक पर विशेष प्रशिक्षण देंगे। इस विशेष प्रशिक्षण में 5 वर्ष से अधिक लगभग 50 खिलाडियों के भाग लेने की सम्भावना है। अतः इस विशेष कार्यशाला को जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष श्रेयांश कपूर (काशी ज्वैर्ल्स) के विशेष आमन्त्रण पर फागू महतो आपना अमूल्य समय निकाल कर संघ को अनुग्रहित करेगे। इस मौके पर महासचिव राजा भरत अवस्थी, सन्दीप कुमार (NIS) कोच, दीपक शर्मा, प्रभात कुमार, अजीत कुमार, अभिषेक सिंह, श्रेयांश श्रीवास्तव, शैलेष कुमार, विदुषी शुक्ला, रतनम, व रितिका सिंह आदि उपस्थित रहेगे। अन्य जानकारी के लिए जिला तीरंदाजी संघ के सह-सचिव संदीप कुमार (NIS) से 8318387894 पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Comment