गाजियाबाद में प्रशिक्षण ले रहे कानपुर के ‘स्पेशल’ खिलाड़ी

  • स्पेशल ओलंपिक भारत, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित फ्लोरबॉल एवं स्पीड स्केटिंग राज्यस्तरीय चयन शिविर में कानपुर से भाग ले रहे चार खिलाड़ी 

कानपुर। स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित विंटर्स खेलो के लिए स्पेशल ओलंपिक भारत (उ०प्र०) द्वारा राज्यस्तरीय चयन शिविर (फ्लोरबॉल एवं स्पीड स्केटिंग ) 29 एवं 30 जुलाई गाजियाबाद के भागीरथ सेवा संस्थान में लगाया गया है। दो दिवसीय इस शिविर में जनपद संस्थान कानपुर प्रेरणा स्पेशल स्कूल से फ्लोरबॉल में कृष्णा अग्रवाल, हाशिम और स्पीड स्केटिंग मेंआदर्श मल्होत्रा, युवराज चौरसिया प्रतिभाग करने पहुंचे हैं। ये सभी खिलाड़ी खेल प्रशिक्षक सत्येंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में यहां प्रशिक्षण लेंगे। स्कूल की प्रधानाचार्य डा. शिखा अग्रवाल, फिजियोथेरेपिस्ट स्पीड स्केटिंग सुब्रतो भद्रा, आशीष दिवेदी, मीनू अवस्थी, कल्पना सिंह ,अल्पना सिंह, प्रिया शर्मा, अर्चना यादव, शालिनी, अमरीश, अनूप यादव ने बधाई व शुभकामनाएं दी।

Leave a Comment