- 26 फरवरी से 28 फरवरी तक होगा प्रतियोगिता का आयोजन, मानसिक दिव्यांग खिलाड़ी प्रस्तुत करेंगे अपना हुनर
कानपुर। 26 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक स्पेशल ओलंपिक्स भारत, उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में मानसिक दिव्यांगता वाले खिलाड़ियों के लिए पावर लिफ्टिंग की नेशनल चैम्पियनशिप का आयोजन करने जा रहा है। एन एल के ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स की अशोक नगर शाखा में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि इस वर्ष की स्पेशल ओलंपिक्स भारत की पावर लिफ्टिंग नेशनल चैम्पियनशिप (महिला एवं पुरुष) का आयोजन कानपुर शहर, सी. एस. जे. एम. यूनिवर्सिटी में किया जा रहा है। ये तीन दिवसीय कार्यक्रम 26 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा जिसका शुभारम्भ 26 फरवरी को प्रातः 11:00 बजे सी. एस. जे. एम. यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में किया जाएगा जिसमे मल्लिका नड्डा, अध्यक्षा, स्पेशल ओलंपिक्स भारत, अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगी।
इस कार्यक्रम विशेष में अन्य सम्मानित अतिथियों के भी शामिल होने की सम्भावना है। यह उत्तर प्रदेश में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की पहली प्रतियोगिता है। स्पेशल ओलंपिक्स भारत, केन्द्र की मोदी सरकार एवं उत्तर प्रदेश को योगी सरकार के खेलो को बढ़ावा देने के प्रति वचनवद्धता हेतु इस कार्यक्रम का सफल आयोजन करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस चैम्पियनशिप में भारत के 23 राज्यों से 180 मानसिक दिव्यांगता वाले एथिलीट भाग लेंगे। इस पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के अंतर्गत बेंच प्रेस / स्क्वैट /डेड लिफ्ट आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन होगा।
स्पेशल ओलंपिक्स भारत एक राष्ट्रीय खेल महासंघ है जो 2001 में भारतीय ट्रस्ट अधिनियम 1882 के तहत पंजीकृत है और इसे भारत में विशेष ओलंपिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए स्पेशल ओलंपिक्स इंटरनेशनल द्वारा मान्यता प्राप्त है। इसे भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा बौद्धिक दिव्यांग व्यक्तियों के खेल के विकास के लिए एक राष्ट्रीय खेल महासंघ के रूप में प्राथमिकता श्रेणी में मान्यता प्राप्त है। स्पेशल ओलंपिक्स भारत अपनी राष्ट्रीय उपस्थिति के कारण सभी दिव्यांगताओं के लिए स्थापित नोडल एजेंसी है।
इस प्रेस वार्ता में स्पेशल ओलंपिक्स भारत, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मुकेश शुक्ला, संरक्षक सदस्य, संजीव पाठक, कार्यकारी सदस्य डॉ अभिषेक चतुर्वेदी, क्षेत्रीय निदेशक संजीव कुमार दोहरे तथा कार्यक्रम के सूत्रधार NLK ग्रुप ऑफ़ स्कूल एवं पुष्पा खन्ना मेमोरियल सेंटर के पदाधिकारी उपस्थित रहे।