- कानपुर मंडलीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का जोरदार आगाज
कानपुर। सेठ मोतीलाल खेड़िया सनातन धर्म विद्या मंदिर स्कूल, विष्णुपुरी में शनिवार से कानपुर मंडलीय पावरलिफ्टिंग, ओपन बेंच प्रेस और प्रथम इंटर स्कूल बेंच प्रेस चैंपियनशिप की शुरुआत हुई। दो दिनों तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में विभिन्न स्कूलों और जिम से 400 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर कानपुर मंडलीय पावरलिफ्टिंग टीम का चयन किया जाएगा। पहले दिन 53 किलो भार वर्ग के तहत सब जूनियर में विशेष सिंह और जूनियर में अशोक मौर्या ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
डॉ. कमल किशोर गुप्ता ने किया उद्घाटन
चैंपियनशिप का उद्घाटन सेठ मोतीलाल खेड़िया सनातन धर्म विद्या मंदिर स्कूल के प्रबंधक डॉ. कमल किशोर गुप्ता ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन चंदोला, अभय सिंह सेंगर (मैनेजर, टाटा मोटर्स कानपुर), राहुल शुक्ला (सचिव, उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन), सौरभ गौर (सचिव, कानपुर पावरलिफ्टिंग संघ) सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
पहले दिन के मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन
पहले दिन बालक वर्ग के 53 किग्रा भार वर्ग के मुकाबले हुए, जिसमें सब-जूनियर और जूनियर दोनों वर्गों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई।
सब-जूनियर वर्ग (53 किग्रा भार वर्ग)
🥇 विशेष सिंह – स्वर्ण पदक
🥈 दीपक – रजत पदक
🥉 नितेश कुमार – कांस्य पदक
जूनियर वर्ग (53 किग्रा भार वर्ग)
🥇 अशोक मौर्या – स्वर्ण पदक
🥈 अभय सिंह – रजत पदक
🥉 अभिषेक पाल – कांस्य पदक
चैंपियनशिप के अगले मुकाबलों में अन्य भार वर्गों के मुकाबले और टीम चयन प्रक्रिया जारी रहेगी।