- स्पार्क-एकादश ने मेहरोत्रा डेन्टल्स-एकादश को 100 रनों से हरा कर पूर्ण अंक प्राप्त किये
कानपुर, 01 अप्रैल। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित चतुर्थ राज रतन महिला लीग के अंतर्गत सोमवार को कमला क्लब मैदान में रंगीन ड्रेस में खेले गये उदघाटन मैच मे स्पार्क-एकादश ने मेहरोत्रा डेन्टल्स-एकादश को 100 रनों से हरा कर पूर्ण अंक प्राप्त किये। वूमैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार गरिमा यादव को प्रदान किया गया।
स्पार्क एकादश ने 35 ओवर में 9 विकेट पर 171 रन बनाए। शिवी सिंह ने 66, एंजलीना वर्मा ने 40 एवं गरिमा यादव ने 27 रन का योगदान किया। एकता सिंह ने 14 पर 2, सिम्मी थापा ने 24 पर 2 एवं सोती ठाकुर ने 45 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में मेहरोत्रा डेन्टल्स एकादश की टीम 22.5 ओवर में 71 रन पर ऑल आउट हो गई। श्वेता वर्मा ने 15, सिम्मी थापा ने 13 एवं रिद्धी सिंह ने 10 रन बनाए। गरिमा यादव ने 20 पर 3, विदुषी मिश्रा ने 19 पर 2, सौम्या कटियार ने 9 पर 1, एंजलीना वर्मा ने 9 पर 1 एवं सिद्धी मिश्रा ने 13 रन पर 1 विकेट झटका।
इससे पूर्व उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि दिलीप सिंह, (मुख्य प्रबन्धक, पंजाब नेशनल बैंक) ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर एवं उपस्थित अतिथियों के साथ गुब्बारे उडाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर रीता डे, कौशल कुमार सिंह, एस०एन० सिंह, सौरभ गुप्ता, डा० अंकित मेहरोत्रा, डा० दीपक श्रीवास्तव, मोईन सिददकी, रामकिशोर, दिनेश कटियार, महेश पाल मुख्य रूप से उपस्थित रहें। मैच में पी०एस० नेगी एवं पूनम गुप्ता ने अम्पायरिंग का दायित्व निभाया जबकि मो० कासिम ने स्कोरिंग की।