स्पार्क एकादश ने 32 रनों से दर्ज की जीत, यश अरोरा बने जीत के नायक

 

  • कानपुर संडे लीग: स्पार्क कप में रोमांचक मुकाबले

 

Kanpur 24 November: कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए मुकाबले में स्पार्क एकादश ने आर आर आर 11 को 32 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पार्क 11 ने 30 ओवर में 6 विकेट पर 211 रन बनाए। यश अरोरा ने नॉट आउट 100 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। त्रिभुवन दीक्षित ने 36 और वैभव पांडे ने 24 रनों का योगदान दिया।

आर आर आर 11 की टीम 29.4 ओवर में 179 रनों पर सिमट गई। राजर्षि त्रिपाठी ने 82 और सुनील यादव ने 29 रन बनाए। स्पार्क के लिए अमन ने 4 रन देकर 3 विकेट और त्रिभुवन ने 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए। यश अरोरा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

क्रेज़ी रेंजर्स ने डैम चार्जेज को 7 विकेट से हराया

राष्ट्रीय मैदान पर खेले गए मुकाबले में डैम चार्जेज की टीम 26.4 ओवर में 135 रन पर सिमट गई। सौरभ गंगवार, विशाल और रजत ने 24-26 रनों का योगदान दिया।

क्रेज़ी रेंजर्स ने 14.2 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मनिंदर ने 55 और आयुष शुक्ला ने नाबाद 25 रन बनाए। गेंदबाजी में मनिंदर ने 4 विकेट झटककर ऑलराउंड प्रदर्शन किया और मैन ऑफ द मैच बने।

पटेल प्रॉपर्टीज ने 16 टू 60 क्रिकेट क्लब को 64 रनों से हराया

हाल मैदान पर पटेल प्रॉपर्टीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 9 विकेट पर 224 रन बनाए। कृष्ण बाली ने 61, गौरव पाठक ने 44 और नितिन यादव ने नाबाद 30 रन बनाए।

जवाब में 16 टू 60 क्लब की टीम 30 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन ही बना सकी। फराज ने 41 और धर्मेंद्र ने 26 रन बनाए। गेंदबाजी में विकास ने 3 विकेट लिए। कृष्ण बाली को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मयूर मिरेकल्स ने क्रेज़ी क्राउड को 5 विकेट से हराया

सप्रू मैदान पर क्रेज़ी क्राउड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 8 विकेट पर 156 रन बनाए। माही कटियार ने 47 और अंकुल जैन ने नाबाद 27 रन बनाए।

मयूर मिरेकल्स ने 20.3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। धर्मेंद्र ने 53 और अमन यादव ने 30 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। अमन यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 

Leave a Comment