बबीता एवं अनुपम के खेल से स्पार्क रेड बना विजेता

 

  • प्रथम स्पार्क कप 7A साइड वूमैन्स क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में स्पार्क ग्रीन को 44 रनों से किया पराजित

कानपुर, 27 मार्च। प्रथम स्पार्क कप 7A साइड वूमैन्स क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को स्पार्क रेड ने स्पार्क ग्रीन को 44 रनों से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। पालिका मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में स्पार्क रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 2 विकेट पर 93 रन बनाए। बबीता यादव ने 35 एवं प्रियांशी सिंह ने नाबाद 33 रन बनाए। पूजा उपाध्याय ने 9 रन पर 2 विकेट झटके। जवाब में स्पार्क ग्रीन की टीम निर्धारित 6 ओवर में 4 विकेट पर 49 रन ही बन सकी। रिद्धी सिंह ने 11, वर्षा ने 9 एवं पूजा उपाध्याय ने 8 रन का योगदान दिया। अनुपम राजपूत ने 6 पर 2 एवं अंजली ने 11 पर 1 विकेट झटका।

फाइनल मैच के उपरान्त पूर्व अर्न्तराष्ट्रीय महिला खिलाडी रीता डे ने विजेता स्पार्क रेड के खिलाडियों को पुरस्कृत किया जबकि उप विजेता टीम के खिलाडियों को के०सी०ए० सचिव कौशल कुमार सिंह ने पुरूस्कृत किया। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार बबीता यादव, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार अनुपम देवी (स्पार्क रेड) एवं सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक का पुरस्कार अनुष्का सिंह (स्पार्क येलो) को प्रदान किया गया । मुख्य अतिथि का स्वागत स्पार्क क्लब के सचिव मुईन सिद्दकी ने किया। इस अवसर पर महेश पाल, रामकिशोर, अभिषेक भारती, शिवम पाण्डे एवं दिनेश कटियार उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में अम्पायरिंग की भूमिका पी०एस०नेगी एवं मनीष मालवीय ने निभाई जबकि मैच की स्कोरर स्मृद्धि गुप्ता रही।

Leave a Comment