तृप्ति सिंह के शतक से स्पार्क बना विजेता

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

कानपुर, 7 अप्रैल। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित चर्तुथ राज रतन वूमेन लीग में स्पार्क एकादश ने तृप्ति सिंह के शानदार शतक (114), शिबू पात (42) एवं अंजलीना (20/3), गरिमा (49/2) की बदौलत जीटीबी पिंक वारियर्स को 71 रनों से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। 

कमला क्लब में खेले गए फाइनल मैच में स्पार्क एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 5 विकेट पर 229 रन बनाए। तृप्ति सिंह ने 114 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि शीबू पाल ने 42 एवं अंजली रावत ने 23 रनों का योगदान दिया। प्राशी ने 30 पर 2 विकेट झटके। इसके जवाब में पिंक वारियर्स की टीम 31.2 ओवर में 150 रन पर ढेर हो गई। उसकी ओर से ईशा मावी ने 36, तनविका ने 18, क्षमा सिंह ने 16, अवनी सेठ ने 15 एवं प्रियांशी ने 14 रन का योगदान दिया। अजलीना वर्मा ने 28/3 एवं गरिया यादव ने 49 पर 2 विकेट चटकाए।

मैच के उपरांत विजेता एवं उपविजेता टीमों को केसीए अध्यक्ष एस एन सिंह ने पुरस्कृत किया। ईशा मावी को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार डॉ दीपक ने प्रदान किया। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार अंजलीना वर्मा को डॉ अंकित मेहरोत्रा ने प्रदान किया, जबकि प्लेयर अफ दि सीरीज का पुरस्कार तृप्ति सिंह को मुईन सिद्दीकी ने दिया। सौरभ गुप्ता ने अंपायर्स एवं स्कोरर्स को सम्मानित किया, जबकि यूपीसीए की चयनकेआर्ट सीमा सिंह ने प्रायोजकों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथिंका स्वागत अरविंद सिंह ने किया। इस अवसर पर पीएस नेगी, महेश पाल, जगदीश शर्मा, मंजू शर्मा, रीता डे, मनीष मेहरोत्रा, रामकिशोर, राघव, रिषभ डोनवाल, प्रिंस, अभिषेक राय, शिवम पांडे एवं मो कासिम मौजूद रहे। धन्यवाद केसीए सचिव कौशल कुमार ने और संचालन दिनेश कटियार ने किया। 

Leave a Comment