लक्ष्य के शतक से सदर्न विजयी

 

कानपुर, 26 फरवरी। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के अन्तर्गत 3 मैच खेले गए। चन्द्रा मैदान, मन्चना में सदर्न क्लब ने लक्ष्य मिश्रा के शतक की मदद से गोल्डन स्पोंटिंग को 141 रनों से हराया।

सदर्न क्लब ने 40 ओवरों में 7 विकेट पर 229 रन बनाए। लक्ष्य मिश्रा ने 111, सिद्धार्थ सेठ ने 39 एवं सूरज यादव ने 23 रन बनाए। पियूष नाथ ने 41 पर 3 एवं आदित्य पाठक ने 40 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में गोल्डन स्पोंटिंग 22.3 ओवर में 88 रन पर ऑल आउट हो गया। पियूष नाथ ने 48 रन का योगदान दिया। सुमित पाल ने 23 पर 5, सूरज यादव ने 22 पर 3 एवं लक्ष्य मिश्रा ने 16 रन पर 2 विकेट झटके।

राम लखन भट्ट मैदान पर कैंट लायंस ने राइडर्स क्लब को 4 विकेट से मात दी। राइडर्स क्लब ने 37.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 228 रन बनाए। ओम मिश्रा ने 77, राहुल गुप्ता ने 38, सौरभ सिंह ने 28 एवं राम सिंह ने 24 रन बनाए। शिशिर बाजपेयी ने 26 पर 2, सुदीप कुमार ने 27 पर 2, निशान्त कुशवाहा ने 40 पर 2 एवं उदय प्रताप सिंह ने 61 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में कैण्ट लॉयन्स ने 38.3 ओवर में 6 विकेट पर 233 रन बनाकर मैच जीता। शिशिर बाजपेयी ने 93, सुदीप कुमार ने 59, रंजीत बाबू ने 31 एवं विमल कुमार ने नाबाद 28 रन बनाए। नीरज शर्मा ने 46 रन पर 2 विकेट लिए।

कानपुर साउथ-बी मैदान पर प्रताप इंटरनेशनल ने एंजेल वूमैन को 60 रन से हराया। प्रताप इंटरनेशनल ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 241 रन बनाए। रेनुवेन्द्र ने 95, गौरव निषाद ने 74, आशीष मांझी ने 21 एवं अनुराग मिश्रा ने नाबाद 28 रन बनाए। क्षमा सिंह ने 30 रन पर 4 एवं एकता सिंह ने 2 रन पर 1 विकेट लिया। जवाब में एंजेल वूमैन 40 ओवर में 9 विकेट पर 181 रन ही बन सकी। तृप्ति सिंह ने 54, निशा वर्मा ने 23 एवं एकता सिंह ने 23 रन बनाए। रेनुवेन्द्र सिंह ने 31 पर 3, प्रियांशु पाल ने 33 पर 2 एवं राकेश यादव ने 37 रन पर 2 विकेट चटकाए।

Leave a Comment