सदर्न क्लब और कैंपस आईआईटी को मिली जीत

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

कानपुर। केसीए की केडीएमए क्रिकेट लीग में सोमवार को दो मैच हुए। पहले मैच में चन्द्रा मैदान मंधना में सदर्न क्लब ने 36.1 ओवर में 149 रन बनाए। इसमें अभिषेक ने 55 रन बनाए, तो गेंदबाजी में सचिन यादव ने 4 को आउट किया। जवाब में स्पार्क क्लब की पूरी टीम 25.2 ओवर में 82 रन पर सिमट गई। इसमें शिबू सिंह पाल ने 18 रन जोड़े, तो गेंदबाजी में सुमित पाल ने 4 को आउट किया। सदर्न क्लब ने 87 रन से मैच जीता। दूसरे मैच में आईआईटी मैदान पर कैंपस आईआईटी ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 225 रन बनाए। इसमें गौरव यादव ने 59 व सौरभ शर्मा ने 56 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में अनुराग ने 3 को आउट किया। जवाब में वाईएमसीए ने 40 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन ही बना सकी। इसमें अंकुर यादव ने 65 व अनुराग ने 57 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अर्नव कुलकर्णी ने 3 को आउट किया। कैंपस आईआईटी ने 13 रन से मैच जीता।

Leave a Comment