विशाखापट्नम में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। मैच से पहले साउथ के नेचुरल स्टार नानी भी अपनी आगामी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए ग्राउंड पर पहुंच गए। नानी ने अपनी फिल्म के नाम वाली टी-शर्ट पहन रखी थी, जिस पर फिल्म की रिलीज डेट यानी 30 मार्च भी लिखा हुआ था। दशारा की गहन कहानी वीरलापल्ली की कोयला खदानों की पृष्ठभूमि में सामने आती है। फिल्म का ट्रेलर 14 मार्च को लखनऊ में लॉन्च किया गया था। यह पहला मौका नहीं है जब किसी कलाकार ने मैच के माध्यम से अपनी फिल्म का प्रमोशन किया है। इससे पहले भी बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर क्रिकेट मैच के माध्यम से फिल्मों की मार्केटिंग करते रहे हैं।
