अजमेरी दरबार को हराकर ‘आकाश’ पर साउथ लीजेंड

 

  • 7 विकेट की जीत के साथ प्रथम स्व. जेसी बाजपेई अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताब पर जमाया कब्जा
  • आकाश त्रिवेदी ने चटकाए 2 विकेट और फिर खेली नाबाद 44 रन की पारी, अभिजीत ने भी लिए 4 विकेट्स 

कानपुर। आकाश त्रिवेदी के आलराउंड प्रदर्शन की मदद से साउथ लीजेंड ने अजमेरी दरबार की टीम को 7 विकेट से हराकर प्रथम स्वर्गीय जेसी बाजपेई अंडर 16 टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी अजमेरी इलेवन की टीम 25 ओवर में मात्र 84 रन ही बना सकी। उसके लिए सर्वाधिक 30 रन विश्वास त्रिपाठी ने और 25 रन शाश्वत कुमार ने बनाए। वहीं अभिजीत सिंह ने 4, आदित्य सिंह ने 3 और आकाश त्रिवेदी ने 2 विकेट चटकाए। रोचक बात ये रही कि अजमेरी ने अपने 10 विकेट महज 27 रनों के अंदर गंवा दिए। एक समय टीम बिना विकेट गंवाए 57 रनों पर खेल रही थी। इसके बाद विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वो पारी खत्म होने पर ही थमा। जवाब में साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ लीजेंड ने 13 ओवर में 86 रन बनाकर यह मैच 7 विकेट से जीत लिया। उसके लिए आकाश त्रिवेदी ने नाबाद 44 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके जमाए। विशिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स अरविंद त्रिवेदी,
यूपीसीए के वित्तीय अधिकारी जितेंद्र अवस्थी, उषा बाजपेई व उत्तम केसरवानी ने विजेता (साउथ लीजेंड) और उपविजेता (अजमेरी दरबार) टीमों को ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर शाश्वत को मैन ऑफ द सीरीज, विश्वास को बेस्ट बल्लेबाज, अभिजीत को बेस्ट गेंदबाज, आनंद को बेस्ट विकेटकीपर, आकाश को बेस्ट प्लेयर के पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अलावा टीम के कोच को भी पुरस्कृत किया गया। मुख्य रूप से दीपांकर मालवीय, डॉ अभिषेक बाजपेई, गोपाल सिंह, प्रेम नारायण अवस्थी, अभिषेक शर्मा, गिरीश चंद, सतीश, मनीष वाजपेई, प्रशांत अवस्थी उपस्थित रहे।

Leave a Comment