महिला महाविद्यालय किदवई नगर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

 

  • स्वतंत्रता दिवस सप्ताह में विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी

कानपुर, 8 अगस्त 2025

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिक्षा निदेशक (उच्च शिक्षा) के आदेश और क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार, महिला महाविद्यालय किदवई नगर कानपुर में 7 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें एनसीसी, एनएसएस, रोवर्स/रेंजर्स समिति और शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग संयुक्त रूप से भाग ले रहे हैं।

स्लोगन प्रतियोगिता में 65 छात्राओं की भागीदारी
आज आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में लगभग 65 छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान छात्राओं ने देशभक्ति और तिरंगे के महत्व को रचनात्मक शब्दों में अभिव्यक्त किया।

प्राचार्या व प्रभारीगण का मार्गदर्शन
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अंजू चौधरी के निर्देशानुसार किया गया। इसमें शारीरिक शिक्षा प्रभारी प्रो. दीपाली निगम, एनसीसी प्रभारी डॉ. आकांक्षा शुक्ला, रोवर्स/रेंजर्स प्रभारी डॉ. अंजू श्रीवास्तव, सह संयोजिका प्रो. ममता दीक्षित, एनएसएस प्रभारी डॉ. नम्रता पांडे और सह संयोजिका डॉ. सुमन लता सहित सभी समितियों के सदस्यों ने सहयोग किया।

Leave a Comment