कानपुर, 24 जनवरी। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अन्तर्गत खेले गए मैचों में स्काई क्लब, नेशनल यूथ एवं बीसीए ने जीत हासिल की।
राम लखन भट्ट मैदान में स्काई क्लब ने यशराज क्लब को 114 रनों से हराया। स्काई क्लब ने पहले खेलते हुए 40 ओवर में 5 विकेट पर 210 रन बनाए। ईशान कुमार ने 47, जयदीप साहू ने 34, अर्जुन द्विवेदी ने 26 एवं विवेक कुमार ने नाबाद 55 रन बनाए। आर्यन सिंह सेंगर ने 22 रन पर 1 विकेट लिया। जवाब में यशराज क्लब की टीम 19.4 ओवर में 96 रन पर ऑल आउट हो गई। प्रतीक गुप्ता ने 25 रन का योगदान दिया। अमन यादव ने 25 पर 4, आयूष कुमार पाल ने 13 पर 2, माधव गुप्ता ने 27 पर 2 एवं ईशांत शर्मा ने 29 रन पर 2 विकेट लिए।
कानपुर साउथ-ए मैदान पर नेशनल यूथ ने कानपुर स्टारलेट को 84 रनों से मात दे दी। नेशनल यूथ ने 40 ओवर में 6 विकेट पर 211 रन बनाए। विकास यादव ने 61, अभिकार सिंह ने 33, आशीष राजपूत ने 27. सौरभ जायसवाल ने 20 एवं वैभव बहादुर ने नाबाद 29 रन बनाए। देवेन्द्र यादव ने 32 पर 2 एवं दिग्ग्वजय सिंह ने 46 रन पर 2 विकेट झटके। जवाब में कानपुर स्टारलेट की टीम 29.2 ओवर में 127 रन पर सिमट गई। अमर सिंह ने 24 एवं दिग्वजय सिंह ने 21 रन का योगदान दिया। विकास यादव ने 6 पर 3, रामबाबू सिंह ने 25 पर 3 एवं अभिषेक राय ने 37 रन पर 3 विकेट चटकाए।
एनटी मैदान, श्याम नगर में बीसीए क्लब ने सुपीरियर स्पिरिट को 89 रनों से शिकस्त दी। बीसीए क्लब ने 30 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन बनाए। शिखर द्विवेदी ने 85, मोनीष गौड़ ने 37, धनेश वर्मा ने 36 एवं प्रीत भाटी ने नाबाद 42 रन बनाए। निष्कर्ष श्रीवास्तव ने 21 रन पर 1 विकेट झटके। जवाब में सुपीरियर स्प्रिट की टीम 26 ओवर में 125 रन बनाकर ढेर हो गई। प्रमोद पाटील ने 55 रन का योगदान किया। वहीं विद्युत शुक्ला ने 10 पर 2, शिवांश शर्मा ने 11 पर 2 एवं मोहित गौतम ने 29 रन पर 2 विकेट चटकाए।