केडीएमए लीग में स्काई एवं नेशनल यूथ विजयी

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट के अन्तर्गत खेले गये मैच में स्काई और नेशनल क्लब ने अपने मैच जीतकर पूर्ण अंक कमाए। स्काई ने वंडर वूमेन को 6 विकेट से तो नेशनल यूथ ने कानपुर स्पोर्टिंग यूनियन को 189 रनों से हराया।

कानपुर साउथ-बी मैदान पर पहले खेलते हुए वन्डर वूमैन की टीम 25.3 ओवर्स में मात्र 59 रन पर आल आउट हो गई। अपूर्वा चन्द्रवंशी ने सर्वाधिक 18 रन, बनाए। वहीं इशान शर्मा ने 8 पर 5, अमन यादव ने 3 रन पर 3 विकेट चटकाए। इसके जवाब में स्काई क्लब ने 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 60 रन बना लिए और जीत दर्ज की।अर्जुन द्विवेदी ने 33 रन नाबाद बनाए तो सिम्मी थापा ने 18 रन पर 2 विकेट झटके। 

चन्द्रा मैदान, मन्धना में नेशनल यूथ ने 39.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 251 रन बनाए। राम बाबू सिंह ने 58, आशीष साहू ने 43, वैभव भदौरिया ने 22 एवं हर्ष सोनकर ने नाबाद 24 रन बनाए। वहीं अपराजित देव ने 32 पर 3, दीपक पाल ने 32 पर 2, आर्यन शर्मा ने 34 पर 2 एवं राघवेन्द्र ने 66 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में कानपुर स्पोंटिंग यूनियन 25.3 ओवर में 62 रन पर आल आउट हो गया। अक्षत अग्निहोत्री ने 24 रन का योगदान दिया, जबकि सूरज पाल ने 18 पर 4 एवं अभिषेक राय ने 7 रन पर 2 विकेट लिए।

Leave a Comment