केएसएस इंटर स्कूल स्केटिंग चैंपियनशिप (बालक वर्ग) में चमके सीएचएस संस्थान के स्केटर्स

 

 

 

 

  • 22 और 23 अगस्त 2025 को श्री राम एजुकेशन सेंटर, पनकी में आयोजित हुई प्रतियोगिता

 

कानपुर, 24 अगस्त, 2025

सीएचएस एजुकेशन सेंटर और सीएचएस गुरुकुलम के विद्यार्थियों ने केएसएस इंटर स्कूल स्केटिंग चैंपियनशिप (बालक वर्ग) में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता 22 और 23 अगस्त 2025 को श्री राम एजुकेशन सेंटर, पनकी में आयोजित हुई।

 स्वर्ण और रजत पदक से सजा सीएचएस एजुकेशन सेंटर

तात्या टोपे नगर स्थित सीएचएस एजुकेशन सेंटर के प्रतिभाशाली स्केटर्स ने प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

आदित्य प्रताप सिंह (कक्षा 6) और अद्विक तिवारी (कक्षा 3) ने दो स्वर्ण पदक जीते।

पुष्कर कुमार (कक्षा 1) ने रजत पदक हासिल किया।

सीएचएस गुरुकुलम का भी दमदार प्रदर्शन

सीएचएस गुरुकुलम के अविराज यादव (कक्षा 2) ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

तृतीय स्थान पर रहा सीएचएस

इन सम्मिलित उपलब्धियों के दम पर सीएचएस एजुकेशन सेंटर, तात्या टोपे नगर ने प्रतियोगिता में कुल तृतीय स्थान प्राप्त किया। यह संस्था और विद्यार्थियों दोनों के लिए गर्व की बात है।

प्रबंधन और शिक्षकों ने दी बधाई

विद्यालय के प्रबंधन, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने पदक विजेताओं को उनकी शानदार सफलता पर हार्दिक बधाई दी। प्रशिक्षकों श्री देवेंद्र सिंह सेंगर एवं श्री तारिक खान के समर्पित प्रशिक्षण को इस उपलब्धि का मूल आधार माना गया।

Leave a Comment