राज्य तैराकी में कानपुर के 6 तैराकों ने जीता कांसा

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • अविराज मिश्रा ने दो कांस्य जीते, जबकि मिष्ठी बाजपेई और काजल निषाद के नाम रहा एक-एक कांस्य, दो कांस्य बालक और बालिका टीम के नाम रहे 

कानपुर। खेल विभाग और प्रदेशीय तैराकी संघ के समन्वय से 3 से 6 अगस्त तक स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के तरणताल में उत्तर प्रदेश राज्य जूनियर व सबजूनियर तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कानपुर मंडल के तैराकों ने 6 कांस्य पदक प्राप्त किए। कानपुर जिला तैराकी संघ के अवैतनिक सचिव प्रकाश अवस्थी ने बताया कि अविराज मिश्रा ने 2 कांस्य पदक जीते, जबकि मिष्ठी बाजपेई, काजल निषाद ने एक-एक कांस्य पर कब्जा जमाया। वहीं दो कांस्य पदक रिले टीमों को मिले, जिनमें बालिकाओं में मिष्ठी बाजपेई, कात्यायनी, श्रीया राजभर, विनीश दानिश शामिल रहे तो बालकों की टीम में राघव अवस्थी, आराध्य मिश्रा, अरमान कपूर, आरुष सम्मिलित रहे। इसके अलावा तेजस्विनी, अंदिता, देवाश, आद्रित द्विवेदी व मेधावी द्विवेदी ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम के साथ कमलेश अवस्थी, अनुभव मिश्रा और वरदान अवस्थी भी मौजूद रहे।

Leave a Comment