टीटी में सर पदमपत सिंघानिया स्कूल बना ओवरऑल चैंपियन

 

 

  • जी डी गोएंका प्रथम आमंत्रण टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन

कानपुर। जी डी गोएंका पब्लिक स्कूल मे 16 -17 अक्तूबर 2023 को आयोजित जी डी गोएंका प्रथम आमंत्रण टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2023 के अंतिम दिन मंगलवार को U- 14, और U- 17 बालक और बालिका के मैच खेले गये। U14 बालिका वर्ग में सर पदमपत सिंघानिया स्कूल प्रथम, सेठ आनंद राम जैपुरिया स्कूल दूसरे और डीपीएस आज़ाद नगर व पंडित दीनदयाल सनातन स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। इसी तरह, U14 बालक वर्ग में भी सर पदमपत सिंघानिया स्कूल प्रथम, डीपीएस आज़ाद नगर दूसरे और जी डी गोएंका पब्लिक स्कूल व सेठ आनंद राम जैपुरिय स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। U17 बालक वर्ग में भी सिंघानिया स्कूल पहले, डीपीएस आज़ाद नगर दूसरे और जी डी गोएंका पब्लिक स्कूल व सेठ आनंद राम जैपुरिय स्कूल तीसरे पायदान पर रहे। इसी तरह, U17 बालिका वर्ग में भी सिंघानिया स्कूल विनर रहा, जबकि डीपीएस आज़ाद नगर दूसरे और जी डी गोएंका पब्लिक स्कूल व डी पी एस कल्यानपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया।

अर्णव भाटिया (जी डी गोएंका), palaksha जैस्वाल (जी डी गोएंका), अव्यांश, श्रृष्टि (सर पदमपत सिंघानिया स्कूल) को बेस्ट प्लेयर के ख़िताब से नवाजा गया। विद्यालय प्रधानाचार्य S. Luther ने सभी विजेताओं को मेडल पहनाकर उनके खेल की सरहाना की। इस मौके पर संजय टंडन सचिव कानपुर टी टी एसोसियेशन, राजन लूथर, सुनील शुकला, प्रदीप मिश्रा, आमीर, रैफरी, अंजली, अमन, अंश, और साहिल श्रीवास्तव और सभी विद्यालय के कोच उपस्थिति रहे।

प्रतियोगिता में कानपुर के सात स्कूल के 140 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ संजीव पाठक प्रेसिडेंट उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन और प्रधानचर्या एस लूथर के कर कमलो द्वारा किया गया।

 

Leave a Comment