- भव्य आयोजन और उत्कृष्ट प्रदर्शन ने दिलाया ओवरऑल चैंपियन का खिताब
कानपुर, 30 जुलाई 2025
सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर, कमला नगर में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर-IV टेबल टेनिस चैम्पियनशिप-2025 (Boys & Girls) का समापन समारोह अत्यंत गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। तीन दिवसीय इस खेल महाकुंभ में रोमांचक मुकाबलों के बीच मेज़बान विद्यालय ने ओवरऑल चैंपियन का गौरव हासिल किया।
मुख्य अतिथि और विशेष अतिथियों ने की खिलाड़ियों की सराहना
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष श्री संजीव पाठक, सम्मानित अतिथि श्रीमती शोभा दास (सचिव, कानपुर सहोदय संगठन), विशेष अतिथि श्री संजय टंडन (सचिव, कानपुर टेबल टेनिस संघ), सीबीएसई पर्यवेक्षक श्री देव कुमार सेन और डिप्टी चीफ़ रेफरी श्री सुनील कुमार सिंह ने शिरकत की।
प्राचार्या श्रीमती भावना गुप्ता का प्रेरणादायक संबोधन
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती भावना गुप्ता ने खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता केवल खेल का नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, अनुशासन और सौहार्द्र का भी मंच रही।
प्रतियोगिता बनी कौशल, समर्पण और अनुशासन का प्रतीक
श्री संजीव पाठक ने आयोजकों की बारीकी से की गई योजना और खिलाड़ियों की खेल भावना की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
श्रीमती शोभा दास ने कहा कि इस आयोजन से खिलाड़ियों को न केवल मंच मिला, बल्कि आत्मविश्वास, अनुशासन और टीमवर्क भी विकसित हुआ।
विभिन्न श्रेणियों में दिए गए पुरस्कार
अंडर-14, अंडर-17, और अंडर-19 वर्गों (Boys & Girls) में व्यक्तिगत और टीम श्रेणियों में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
साथ ही अंपायर्स, प्रशिक्षकों, और टीम मैनेजरों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
आभार ज्ञापन और आयोजन की सफलता
विद्यालय की उपप्रधानाचार्या श्रीमती वंदना त्रिवेदी ने सभी अतिथियों, आयोजकों, खिलाड़ियों, सीबीएसई प्रतिनिधियों एवं प्रेस व मीडिया का आभार प्रकट करते हुए आयोजन की सफलता में उनके योगदान को सराहा।
विद्यालय बना ओवरऑल चैंपियन
इस गौरवपूर्ण आयोजन में सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन की ट्रॉफी अपने नाम की।
प्रबंधन और संरक्षक मंडल की शुभकामनाएं
विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती मनोरमा गोविंद हरि सिंहानिया, वाइस चेयरमैन श्री अभिषेक सिंहानिया, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती वर्षा सिंहानिया और डायरेक्टर श्री पार्थो पी. कर ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी एवं आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं