जेएनटी अंडर 12 लीग के पहले सेमीफाइनल में सिग्मा ने डीकेजी को 13 रन से हराया
कानपुर। केसीए से आबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित सिग्मा ग्रीपलॉक ट्रॉफी के लिए खेली जाने वाली 11वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग में सिग्मा ग्रीपलॉक ने डीकेजी मोबाइल को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 13 रनों से हराकर 9 वर्ष बाद फाइनल में पहुंच गया। शनिवार को मैपलवुड और आनंदेश्वर पॉलीपैक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम फाइनल में सिग्मा इलेवन से भिड़ेगी।
कानपुर साउथ मैदान ए पर खेले गए सेमीफाइनल में टॉस गंवाने के बावजूद 25 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बना डाले। युवराज सिंह ने 45, प्रणव चड्ढा ने 43, वीजेंद्र पटेल ने 23 और मीनेश कुमार ने 20 रन बनाए। कुशाग्र सिंह, शुभ विजय यादव और रूद्रांश सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए। इसके जवाब में डीकेजी मोबाइल की टीम 25 ओवर में 8 विकेट पर 144 रन ही बना सकी। सिग्मा की ओर से आकर्ष ने 3, यश गुप्ता और विराट ने 2-2 विकेट लिए। बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार सिग्मा के आकर्ष तिवारी को मिला, जिन्होंने तीन विकेट लिए। यह पुरस्कार उन्हें ग्रीपलॉक के निदेशक नवनीत जैन व प्रहर्ष जैन ने प्रदान किए। इस अवसर पर डीकेजी के धर्मेंद्र गुप्ता भी मौजूद थे।